Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र: औरंगाबाद में आज राज ठाकरे की मेगा रैली, लाउडस्पीकर पर बड़ा ऐलान संभव

महाराष्ट्र: औरंगाबाद में आज राज ठाकरे की मेगा रैली, लाउडस्पीकर पर बड़ा ऐलान संभव

महाराष्ट्र: मुंबई।  महाराष्ट्र की सियासत में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे आज औरंगाबाद में मेगा रैली करेंगे. इसके लिए औरंगाबाद में तैयारियां की गई है. बताया जा रहा है कि मनसे प्रमुख इस रैली में हनुमान चालीसा और […]

Advertisement
राज ठाकरे
  • May 1, 2022 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

महाराष्ट्र:

मुंबई।  महाराष्ट्र की सियासत में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे आज औरंगाबाद में मेगा रैली करेंगे. इसके लिए औरंगाबाद में तैयारियां की गई है. बताया जा रहा है कि मनसे प्रमुख इस रैली में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते है।

16 शर्तों के साथ पुलिस ने दी अनुमति

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को 16 शर्तों के साथ रैली की अनुमति दी है. पुलिस ने मनसे को स्पष्ट कहा है कि रैली में कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जाएगी. बता दें कि राज ठाकरे शनिवार सुबह ही पुणे पहुंच चुके है।

उद्धव ने बताया बीजेपी की ‘डी’ टीम

इससे पहले महराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे पर बड़ा हमला बोला. उद्धव ने कहा कि राज ठाकरे बाला साहेब की तरह कपड़े पहन कर खुद को उनके जैसा समझने लगे है. शिवसेना प्रमुख ने कहा कि राज भाजपा की ‘बी’ नहीं ‘डी’ टीम है।

हनुमान चालीसा मुद्दों का हल नहीं- शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार ने भी शनिवार को हनुमान चालीसा विवाद को लेकर राज ठाकरे पर निशाना साधा. पवार ने कहा कि अगर आप आज टीवी चालू करते हैं, तो कोई सभा की बात करता है और कोई हनुमान चालीसा का जाप करने की मांग करता है. लेकिन क्या इन सभी सवालों से आपके बुनियादी मुद्दों का हल निकलेगा?, इससे लड़ने के लिए हमें शाहू महाराज, बाबासाहेब अम्बेडकर के रास्ते पर चलना होगा।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement