महाराष्ट्र: मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे आज औरंगाबाद में मेगा रैली करेंगे. इसके लिए औरंगाबाद में तैयारियां की गई है. बताया जा रहा है कि मनसे प्रमुख इस रैली में हनुमान चालीसा और […]
मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे आज औरंगाबाद में मेगा रैली करेंगे. इसके लिए औरंगाबाद में तैयारियां की गई है. बताया जा रहा है कि मनसे प्रमुख इस रैली में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते है।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को 16 शर्तों के साथ रैली की अनुमति दी है. पुलिस ने मनसे को स्पष्ट कहा है कि रैली में कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जाएगी. बता दें कि राज ठाकरे शनिवार सुबह ही पुणे पहुंच चुके है।
Maharashtra: Maharashtra Navnirman Sena chief Raj Thackeray will hold a mega rally in Aurangabad today pic.twitter.com/vDsBQrn4M8
— ANI (@ANI) May 1, 2022
इससे पहले महराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे पर बड़ा हमला बोला. उद्धव ने कहा कि राज ठाकरे बाला साहेब की तरह कपड़े पहन कर खुद को उनके जैसा समझने लगे है. शिवसेना प्रमुख ने कहा कि राज भाजपा की ‘बी’ नहीं ‘डी’ टीम है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार ने भी शनिवार को हनुमान चालीसा विवाद को लेकर राज ठाकरे पर निशाना साधा. पवार ने कहा कि अगर आप आज टीवी चालू करते हैं, तो कोई सभा की बात करता है और कोई हनुमान चालीसा का जाप करने की मांग करता है. लेकिन क्या इन सभी सवालों से आपके बुनियादी मुद्दों का हल निकलेगा?, इससे लड़ने के लिए हमें शाहू महाराज, बाबासाहेब अम्बेडकर के रास्ते पर चलना होगा।
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां