महाराष्ट्र: YB चव्हाण सेंटर में NCP के नेताओं की बैठक, शरद पवार और सुप्रिया सुले भी हैं मौजूद

मुंबई। 82 साल के शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का पद छोड़कर महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल ला दिया है। पवार के अचानक पद छोड़ने के फैसले से एनसीपी के नेता और कार्यकर्ता हैरान हैं। सभी शरद पवार से फैसला वापस लेना का दबाव बना रहे हैं। इस बीच आज मुंबई स्थित वाईबी चव्हाण सेंटर में एनसीपी नेताओं की बैठक हो रही है। इस मीटिंग में शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अगले अध्यक्ष को लेकर चर्चा हो रही है।

#WATCH | NCP chief Sharad Pawar reaches YB Chavan Centre in Mumbai. pic.twitter.com/454XutFQmy

— ANI (@ANI) May 3, 2023

24 साल पहले की थी स्थापना

बता दें कि शरद पवार ने 10 जून 1999 को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना की थी। उससे पहले कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे। कांग्रेस पार्टी में रहते हुए 4 बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे। सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के मुद्दे पर उन्होंने तारिक अनवर समेत कई नेताओं के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने एनसीपी का गठन किया।

15 साल लगातार चलाई सरकार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अपने गठन के कुछ वक्त बाद ही महाराष्ट्र की सत्ता में आ गई। 1999 में एनसीपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई। इसके बाद 2004 और 2009 के विधानसभा चुनाव में भी एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन जीतने में सफल रहा। इस तरह एनसीपी ने लगातार 15 साल तक महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार चलाई। इसके बाद 2019 से 2022 तक शिवसेना और कांग्रेस की महाअघाड़ी सरकार में भी एनसीपी शामिल रही।

NCP Chief: शरद पवार के जाने पर अजित नहीं ये नेता संभालेगा पार्टी की कमान, ऐसे होगा चुनाव

Tags

ajit pawarIndia News In HindiMaharashtra NewsMaharastra newsmumbai newsNationalist Congress PartyNCPncp new presidentsharad pawarSharad Pawar ResignationSupriya Sule
विज्ञापन