मुंबई। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को रविवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आज उनका मुंबई के जेजे अस्पताल में मेडिकल टेस्ट हुआ। बताया जा रहा है कि अब ईडी उनको कोर्ट लेकर पहुंच गई है। थोड़ी ही देर में उनकी पेशी होने वाली है।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे आज संजय राउत के घर पहुंचे। जहां उन्होंने राउत के परिजनों से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक उद्धव करीब एक घंटे तक संजय राउत के घर पर रहे।
संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि जो कुछ भी आज महाराष्ट्र में हो रहा है। उसे पूरा देश देख रहा है। ये लोकतंत्र के खिलाफ है। आदित्य ने आगे कहा कि शिवसेना के गद्दारों ने उद्धव ठाकरे के सीने में नहीं पीठ पर छूरा घोंपा है।
सांसद संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि मेरा किसी भी घोटाले से कुछ लेना-देना नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर बोल रहा हूं। आगे उन्होने लिखा कि बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ाई जारी रखूंगा। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई को झूठी कार्रवाई बताया। कहा कि सब के सब झूठे सबूत हैं। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा, मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले की जांच चल रही है। अगर उन्होंने (राउत) कुछ गलत नहीं किया है तो वे डर क्यों रहे हैं? वह एक बड़े MVA नेता थे। किसी को हमारी पार्टी में इसलिए नहीं आना चाहिए क्योंकि उनको ईडी से डर लगता है।शिंदे ने आगे कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने पहले भी इस पूरे घोटाले की जांच की थी। अगर ईडी केंद्र सरकार के डर से काम करता है तो सुप्रीम कोर्ट को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईडी बस अपना काम कर रही है।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…