मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है, यहां एक शख्स ने 20 से अधिक महिलाओं के साथ शादी कर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं इस मामले में पालघर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि नाला सोपारा की रहने वाली एक महिला की शिकायत की जांच कर रही मीरा भयंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने 23 जुलाई को ठाणे जिले के कल्याण से आरोपी फिरोज नियाज शेख को गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ निरीक्षक विजयसिंह भागल ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी फिरोज नियाज शेख ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर दोस्ती करने के बाद उससे शादी की. उन्होंने बताया कि फिरोज नियाज शेख ने साल 2023 में महिला से 6.5 लाख रुपये की नकदी के साथ अन्य कीमती सामान लिए. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
अधिकारी विजयसिंह भागल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से चेकबुक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल फोन और गहने बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी शेख वैवाहिक साइट पर विधवा महिलाओं से संपर्क करता था, जिसके बाद वह महिलाओं से शादी कर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने 2015 से दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में 20 से अधिक महिलाओं से ठगी की है.
आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…