नई दिल्लीः महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर माहौल लगातार गर्माता जा रहा है। राज्य में इस मुद्दे को लेकर अलग- अलग जगहों पर प्रदर्शन हो रहा है। राज्य के बीड में ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान प्रदर्नकारियों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रकाश सोलंकी के घर को तोड़फोड़ कर आग लगा दी। […]
नई दिल्लीः महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर माहौल लगातार गर्माता जा रहा है। राज्य में इस मुद्दे को लेकर अलग- अलग जगहों पर प्रदर्शन हो रहा है। राज्य के बीड में ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान प्रदर्नकारियों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रकाश सोलंकी के घर को तोड़फोड़ कर आग लगा दी।
इस घटना के बाद राकांपा विधायक प्रकाश सोलंकि ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि जब प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ के बाद आग लगाई, तब मैं घर के अंदर ही था। हालांकि इस आगजनी में उनके परिवार या स्टाफ के किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा हैं लेकिन आग की वजह से प्रॉपर्टी को काफी नुकसान हुआ है।
सीएम शिंदे ने भी दिया बयान
इस घटना पर प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने कहा कि मनोज जरांगे पाटिल को देखना चाहिए कि उनके अनशन के बीच हो रहे प्रदर्शन कहां जा रहे हैं। यह गलत दिशा कि ओर मुड़ रहा है।
बता दें कि शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने धुले- सोलापुर हाईवे को ब्लॉक कर दिया था। इस जगह पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए लेकिन इसके चलते हाईवे पर यातायात ठप हो गया है और वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं। मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को बीड के धुले – सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया था। इसके बाद मराठा प्रदर्शनकारियों ने बीड शहर के बाईपास रोड पर सड़क मार्ग बाधित कर आंदोलन शुरू कर दिया।