Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने किया ऐलान, प्रदेश में बेटी के जन्म से बालिग होने तक………

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने किया ऐलान, प्रदेश में बेटी के जन्म से बालिग होने तक………

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ी घोषणा करते हुए लड़कियों के जन्म से लेकर उनके बालिक होने तक उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। प्रदेश में अब किसी लड़की का जन्म होगा तो उसके परिवार को 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। इतना ही नहीं जब बेटी पहली कक्षा […]

Advertisement
Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने किया ऐलान, प्रदेश में बेटी के जन्म से बालिग होने तक………
  • October 11, 2023 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ी घोषणा करते हुए लड़कियों के जन्म से लेकर उनके बालिक होने तक उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। प्रदेश में अब किसी लड़की का जन्म होगा तो उसके परिवार को 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। इतना ही नहीं जब बेटी पहली कक्षा में पहुंचेगी तो परिवार को 6हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं जब वह कक्षा 6 में पहुंचेगी तब परिवार को 7 हजार रुपए मिलेंगे और 11वीं कक्षा में पहुंचने पर 8 हजार रुपए मिलेंगे। जब बेटी बालिग यानी 18 साल की हो जाएगी, तब परिवार को 75 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस तरह से परिवार में बेटी के जन्म होने पर एख लाख रुपए दिए जाएंगें।

मध्य प्रदेश के तर्ज पर हुई योजना की शुरुआत

जानकारी दें दे कि इससे मिलती-जुलती लाडली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी चला रही है। इस योजना के जरिए बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक सरकार परिवारों की आर्थिक सहायता करती है। इस योजना के तहत बेटियों को शिक्षा और शादी में आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। इसके तहत शुरुआती शिक्षा जैसे लॉ, इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिए भी सहायता मिलती है। वहीं बेटी की उम्र 21 साल होने पर शादी ना होने पर राज्य सरकार की तरफ से उसे एकसाथ 1 लाख रुपए भी दिए जाते है।

2007 में हुई थी योजना की शुरुआत

मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2007 को की गई थी। इस योजना को शुरू किए हुए 16 साल का चुका है। एमपी लाडली लक्ष्मी योजना में अब तक करीब 45,16,631 बेटियों का पंजिकरण कराया जा चुका है। इसके अलावा एक रिपोर्ट के अनुसार, करीब 13 लाख से ज्यादा बेटियों को छात्रवृत्ति के रूप में 384 करोड़ 31 लाख रुपए दिए जाएंगे। लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से सरकार बेटियों के नाम पर 6000 रुपए का राष्ट्रीय बचत पत्र खरीदती है। बेटी के 6वीं कक्षा में पहुंचने पर 2000 रुपए, 9वीं कक्षा में 4000 रुपए और 11वीं और 12वीं कक्षा में 6000 रुपए दिए जाते हैं।

Advertisement