नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा की कर्जत जामखेड विधानसभा सीट का रिजल्ट आ गया है. इस हाई प्रोफाइल सीट पर एनसीपी के उम्मीदवार रोहित पवार विजयी हुए हैं. रोहित पवार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार राम शंकर शिंदे को 43,347 मतों से हराया. रोहित पवार ने मतगणना के शुरुआत से ही राम शंकर शिंदे पर बढ़त बना ली. इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार कभी मुकाबले में डटे नहीं. साल 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में रामशंकर शिंदे ने इस सीट पर जीत हासिल की थी लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव वह एनसीपी कैंडिडेट रोहित पवार से पार नहीं पा सके.
भारतीय जनता पार्टी ने कर्जत जामखेड सीट से राम शंकर शिंदे को खड़ा किया था वहीं एनसीपी रोहित पवार को बीजेपी के साथ कड़ी टक्कर देते हुए मैदान में उतारा था.. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के सभी नतीजे आज यानी गुरुवार को 24 अक्टूबर 2019 को शाम तक आ जाएंगे. महाराष्ट्र में जीत के लिए भाजपा- शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन हुआ है.
2014 में हुए चुनाव में कर्जत जामखेड विधानसभा सीट से BJP के राम शंकर शिंदे ने 84 हजार 058 वोट से जीत हासिल की थी. कर्जत जामखेड विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर शिवसेना के रमेश खाडे रहे थे जिन्हें 46 हजार 242 वोट मिले और उन्हें 37 हजार 816 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. कर्जत जामखेड विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर NCP के जयसिंह राव फाल्के थे. चौथे नंबर पर INC के किरण अन्नासाहेब पाटिल और पांचवें नंबर पर BSP के डगादू बापूराव रहे थे.
इस सीट पर बीजेपी और एनसीपी का कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. कर्जत जामखेड को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. ऐसे में जीत को लेकर कई बाते सामने आ रही हैं. कुल 288 सीटों में से भाजपा 150 सीट और शिवसेना 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. तो वहीं एनसीपी 125 कांग्रेस 125 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा है बाकी की सीट को अन्य पार्टियों के लिए रखा गया है.
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…