नई दिल्ली. महाराष्ट्र की कराड साउथ विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. थोड़ी देर में मतगणना के रूझान आना शुरू हो जाएंगे. महाराष्ट्र की कराड साउथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण और बीजेपी प्रत्याशी अतुल सुरेश के बीच कड़ा मुकाबला है. दोपहर बाद तक साफ हो जाएगा कि इस सीट से किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत होगी और किसे हार मिलेगी.
Maharashtra Karad South constituency assembly election result winner in 2014 elections, महाराष्ट्र 2014 कराड साउथ विधानसभा चुनाव में किसको मिली कितनी सीट
इससे पहले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014 में सभी पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, जिससे शिवसेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा था और बीजेपी यहां सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई थी. वहीं कराड साउथ विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. कराड दक्षिण विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यह एक क्षेत्र है जहां कांग्रेस को कभी हार नसीब नहीं हुई हैं. साल 2014 विधानसभा चुनाव में भी यहां कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण ने जीत दर्ज की थी.
Maharashtra Karad South constituency assembly election 2019 key candidates, महाराष्ट्र कराड साउथ विधानसभा में मुख्य मुकाबला किस-किस पार्टी में
साल 2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण को 76831 वोट पड़े थे, जबकि दूसरे नंबर पर पृथ्वीराज के टक्कर दे रहे निर्दलीय प्रत्याशी विलासराव पाटिल काका को 60413 वोट मिले थे. यानि पृथ्वीराज चव्हाण ने 16418 रनों के अंतर से विलासराव पाटिल काका को हराया दिया था. हालांकि लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार कराड साउथ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी अतुल सुरेश भोसले शानदाऱ दिखा सकती है.
बता दें कि कराड साउथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 276153 वोटर्स हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 132477 हैं और महिला मतदाता 143676 हैं. अब देखना यह है कि इस बार कराड साउथ में कौन सी पार्टी जीत दर्ज कर पाती है.
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…