मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ शीर्ष नेतृत्व का संदेश लेकर मुंबई पहुंचे हुए है। उन्होंने राज्य कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की है। जिसके बाद कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस में पूरी एकता है। मैंने उद्धव ठाकरे जी को फोन पर आश्वासन दिया है कि कांग्रेस महाविकास अघाड़ी सरकार का समर्थन करती रहेगी।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि अभी हमने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की है। हमारे 44 में से 41 विधायक मौजूद थे और 3 रास्ते में हैं। कांग्रेस में पूरी एकता है। जो भी आज विरोध कर रहे हैं उनको मैं यही कहना चाहता हूं कि कल के बाद परसो भी आता है। मुझे पूरा भरोसा है कि उद्धव ठाकरे जी के नेतृत्व में शिवसेना में फिर से एकता बनेगी।
कमलनाथ ने आगे कहा कि मुझे उद्धव ठाकरे से मिलना था लेकिन वे कोविड पॉजिटिव हो गए। मेरी फोन पर उनसे लंबी बात हुई है। मैंने आश्वस्त किया है कि कांग्रेस के सभी विधायक महाविकास अघाडी की सरकार का समर्थन करेंगे।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने कहा कि हमारे जो 44 विधायक हैं, वे सभी हमारे साथ में हैं। कुछ जगह ग़लत ख़बर आ रही है, मैं विनती करता हूं ऐसी ग़लत ख़बर न फैलाएं।
बताया जा रहा है कि 40 से अधिक विधायकों के बागी होने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते है। जानकारी के मुताबिक शिवसेना प्रमुख ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। जिसमें वो गठबंधन में शामिल सभी बड़े नेताओं से मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे। जिसके बाद वो इस्तीफा दे सकते है।
शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने के संकेत दिए है। राउत के ट्वीट से ये कयास लगाए जा रहे है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधानसभा भंग करने की सिफारिश स्पीकर से कर सकते है। उन्होंने अभी कुछ देर पहले अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा है कि ‘विधानसभा बर्खास्तगी की ओर महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम का सफर’। राउत के इसी ट्वीट को लेकर महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में विधानसभा भंग होने की चर्चाएं शुरू हो गई है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। 2025…
करेला, स्वाद में कड़वा होने के बावजूद, सेहत के लिए अत्यंत लाभदायक है। विशेषकर इसका…
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…