नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को चुनाव नतीजों का इंतजार है. वहीं हर कोई जानना चाहता है कि महाराष्ट्र और झारखंड में अगली सरकार किसकी बनेगी? इस बीच कोलकाता में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को दोनों जगहों पर एनडीए की जीत का दावा किया. […]
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को चुनाव नतीजों का इंतजार है. वहीं हर कोई जानना चाहता है कि महाराष्ट्र और झारखंड में अगली सरकार किसकी बनेगी? इस बीच कोलकाता में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को दोनों जगहों पर एनडीए की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगह एनडीए की सरकार बनेगी.
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगह जनता डबल इंजन की सरकार चुनेगी. झारखंड जैसे राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों का बोलबाला है, क्योंकि वहां की सरकार है. मुझे पूरी उम्मीद है कि डबल इंजन की सरकार है. दोनों जगह सरकार बनेगी.
#WATCH कोलकाता: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मेरी पूरी उम्मीद है कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही जगह जनता डबल इंजन सरकार को चुनेगी। झारखंड जैसे राज्य में वहां की सरकार के कारण बांग्लादेशी घुसपैठियों का बोलबाला है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दोनों जगह डबल इंजन की सरकार… pic.twitter.com/BvibiNyd33
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
आपको बता दें कि दोनों राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद जीत की घड़ी अभी बाकी है. क्या दोनों राज्यों में मौजूदा सरकार की वापसी होगी या जनता ने बदलाव का आह्वान किया है? इसकी झलक चुनाव के बाद आने वाले एग्जिट पोल्स में देखने को मिल सकती है. दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव और 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना भी 23 नवंबर को होगी।
ये भी पढ़ें: मौलाना ने दी हिंदुओं को धमकी, धर्मस्थल को बचाने की कोशिश, बाबरी मस्जिद की आ गई याद