महाराष्ट्र के नागपुर से ब्रह्मोस यूनिट में कार्यरत निशांत अग्रवाल को पाकिस्तान के खुफिया (आईएसआई) एजेंट के आरोप में खुफिया सैन्य अधिकारियों और यूपी एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. निशांत की गिरफ्तारी ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत हुई है. फिलहाल निशांत से पूछताछ की जा रही है.
नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित ब्रह्मोस यूनिट से एक पाकिस्तान के खुफिया (आईएसआई) एजेंट को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. दूसरे देशों को जरूरी जानकारी लीक रहे इस एजेंट का नाम निशांत अग्रवाल बताया जा रहा है. खबर है कि निशांत ब्रह्मोस की नागपुर यूनिट में कार्यरत था और वहां से ब्रहमोस मिसाइल संबंधी तकनीकी और दूसरी जानकारियां अमेरिका और पाकिस्तानप पहुंचा रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, हत्थे चढ़े कथित आईएसआई एजेंट निशांत से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के जरिए यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि निशांत ने दूसरे देशों से क्या-क्या जरूरी जानकारी लीक की है. इसके साथ-साथ ही उसके बारे में भी पड़ताल की जा रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निशांत के अलावा कई वैज्ञानिक भी रडार पर हैं.
बता दें कि सैन्य खुफिया अधिकारियों और उत्तर प्रदेश एटीएस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान कथित आईएसआई एजेंट निशांत अग्रवाल को दबोचा गया है. कहा जा रहा है कि निशांत की गिरफ्तारी ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत की गई है. हैरानी वाली बात है कि निशांत अग्रवाल को 2017-18 के यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. सूत्रों के अनुसार, रविवार रात से ही टीम निशांत को ट्रैक करने की कोशिशों में थी. बता दें कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस रूस और भारत का संयुक्त उपक्रम है.
Brahmos engineer Nishant Agarwal, who was arrested on charges of spying, brought to his home in Nagpur by UP ATS for further investigation pic.twitter.com/Ve5eP2jv4K
— ANI (@ANI) October 8, 2018
Very sensitive info was found on his personal computer. The name of the person is Nishant Agarwal. We also found evidence of him chatting on facebook with Pakistan based IDs: Aseem Arun,IG UP ATS on a person working at Brahmos Unit in Nagpur arrested on the charges of spying. pic.twitter.com/KS5ZYgOq8p
— ANI (@ANI) October 8, 2018
हनीट्रैप में फंसकर सेना की जासूसी कर रहे BSF जवान को यूपी ATS ने नोएडा से गिरफ्तार किया
आईबी ने जारी किया अलर्ट, आतंकियों के निशाने पर दिल्ली के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और भीड़ वाली जगह