मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. गठबंधन में शामिल तीनों दलों- शिवसेना (UBT), NCP (शरद चंद्र पवार) और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर माथापच्ची जारी है. इस बीच आज तीनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक […]
मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. गठबंधन में शामिल तीनों दलों- शिवसेना (UBT), NCP (शरद चंद्र पवार) और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर माथापच्ची जारी है. इस बीच आज तीनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक होगी. जिसमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे और नाना पटोले जैसे बड़े नेता शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक महाविकास अघाड़ी के अंदर कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. बीते कई दिनों से एमवीए में बैठक पर बैठक हो रही है, लेकिन सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पा रही है. हालांकि, एमवीए के एक नेता ने बताया कि ज्यादातर सीटों पर बात बन गई है, लेकिन कुछ सीटों को लेकर अभी गाड़ी अटकी हुई है. इसी बीच सीट बंटवारे को लेकर आज एक और बैठक बुलाई गई है.
बता दें कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अब महा विकास अघाड़ी ने भी सीट शेयरिंग को लेकर मीटिंग बुला ली है. महा विकास अघाड़ी की सीट बंटवारे को लेकर यह बैठक राजधानी मुंबई में होगी. वहीं, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट बैठक में शामिल होने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा छोड़कर मुंबई रवाना हो गए हैं.
महाराष्ट्र: अजित पवार और राज ठाकरे को बड़ा झटका, इन नेताओं ने थामा शरद गुट का दामन