मुंबई। महाविकास अघाड़ी सरकार से बगावत कर असम के गुवाहाटी में डेरा जमाए बागी नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र सरकार पर विधायकों की सुरक्षा हटाने का आरोप लगाया था। जिस अब राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल का जवाब भी आ गया है। पाटिल ने कहा है कि किसी की भी सुरक्षा वापस नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया गया है।
शिवसेना बागी विधायक के कार्यालय पर हुए शिवसैनिकों के हमले पर बोलते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि जिन विधायकों के यहां हमला हुआ है उन लोगों के घरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
राजनीतिक घमासान के बीच असम के गुवाहाटी में डेरा जमाए एकनाथ शिंदे गुट ने उद्धव सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में हमारे आवास और दफ्तर के बाहर की सुरक्षा हटा ली गई है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर शिंदे गुट ने मुख्यमंत्री उद्धव और राज्य के गृह विभाग को चिट्ठी लिखकर अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।
बता दें कि शिवसैनिकों के बवाल की आशंका के बीच के बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है। इस तोड़फोड़ का सीधा आरोप शिवसैनिकों पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ करने वाले लोगों के हाथों में बाला साहेब के पोस्टर और शिवसेना के झंडे थे। इस दौरान वो उद्धव हम तुम्हारे साथ नारे लगा रहे थे।
बागी विधायक तनाजी सावंत के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ को सही ठहराते हुए शिवसेना के बड़े नेता चंद्रकांत जाधव ने कहा कि ये सिर्फ एक्शन का रिएक्शन है। सभी बागियों को शिवसेना की भाषा में जवाब दिया जायेगा और अब ये रिएक्शन पूरे महाराष्ट्र में दिखेगा।
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में हिंसा और कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 30 जून तक सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इलाके में लाठी, पोस्टर जलाना, हथियार, पुतला जलाने पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान नारे लगाने या स्पीकर पर गाने बजाने की भी अनुमति पर भी रोक लगा दी गई है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…