Maharashtra: महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम में लू का कहर, 11 लोगों की मौत, 24 का इलाज जारी

मुंबई। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में रविवार को महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम के दौरान लू का कहर देखने को मिला। इस दौरान हीटस्ट्रोक के कारण 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मरने वाले लोगों में 8 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें अधिकतर बुजुर्ग हैं। बता दें कि रविवार को नवी मुंबई के खारघर के एक बड़े मैदान में यह कार्यक्रम हुआ था। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला था। इस दौरान चिलचिलाती धूप थी, दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री था।

खुले आसमान के नीचे बैठने की व्यवस्था

महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाजसेवी दत्तात्रेय नारायण को अवार्ड दिया। इस कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए ऑडियो और वीडियो फैसिलिटी का पूरा प्रबंधन किया गया था। हालांकि भयंकर गर्मी में लोगों के बैठने के लिए खास इंतजाम नहीं था। खुले आसमान के नीचे लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में धूप और गर्मी की वजह से कई लोगों की तबियत खराब हो गई।

लोगों को चक्कर आने लगे, तबियत बिगड़ी

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम को सुबह 10.30 बजे खत्म होना था, लेकिन ये दोपहर एक बजे तक चला। इसके बाद लाखों की संख्या आए लोगों को निकालने में काफी समय लगा। इस दौरान डिहाइड्रेशन की वजह से कई लोगों को चक्कर आने लगा और उनकी तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 11 लोगों की मौत हो गई। अभी 25 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है, जिनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

Tags

Bhushan Award ceremonydevendra fadnavisdiedeknath shindeheatstrokeKhargharmaharashtraMaharashtra Bhushan Award EventMaharashtra Hindi News">Maharashtra Newsnavi mumbaiNavi Mumbai NewsUddhav Thackeray
विज्ञापन