मुंबई/चंडीगढ़. भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में इस महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कैंडिडेट्स की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने हरियाणा से 12 और महाराष्ट्र से 14 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. बीजेपी ने हरियाणा की गनौर विधानसभा सीट से निर्मल चौधरी, खरखौदा से मीना नरवाल और आदमपुर से सोनाली फोगाट को टिकट दिया है. वहीं गुड़गांव से पार्टी ने सुधीर सिंगला और पलवल से दीपक मंगला को चुनावी मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में बीजेपी ने बारामती से गोपीचंद पाडलकर, लातुर सिटी से शैलेश लाहोटी और काजी से नमिता मुंदड़ा को टिकट दिया है. नमिता मुंदड़ा दो दिन पहले ही एनसीपी छोड़ बीजेपी में शामिल हुई थीं.
हरियाणा में बीजेपी से इनको मिला टिकट-
बीजेपी ने हरियाणा के नारायणगढ़ से सुरेंद्र राणा, पानीपत सिटी से प्रमोद विज, गनौर से निर्मल चौधरी, खरखौदा से मीना नरवाल, फतेहाबाद से दूदाराम बिश्नोई, आदमपुर से सोनाली फोगाट, तोशाम से शशिरंजन परमार, मेहम से शमशेर खरकडा, कोसली से लक्ष्मण यादव, रेवाड़ी से सुनील मुसेपुर, गुड़गांव से सुधीर सिंगला और पलवल से दीपक मंगला को चुनावी मैदान में उतारा है.
महाराष्ट्र में बीजेपी से इनको मिला टिकट-
बीजेपी ने महाराष्ट्र के सकरी से मोहन गोकुल सूर्यवंशी, धममगांव रेलवे से प्रतापदादा अरुणभाऊ, मेलघाट से रमेश मावस्कर, गोंडिया से गोपालदास अग्रवाल, अहेड़ी से अमरीश राजे अतराम, पुसाद से निलय नायक, उमरखेड से नामदेव सासाने, बगलन से दिलीप बोरासे, उल्हासनगर से कुमार उत्तमचंद आईलानी, बारामती से गोपीचंद पाडलकर, मावल से संजयबाला हेगड़े, काजी से नमिता मुंदड़ा, लातूर सिटी से शैलेष लाहोटी और उदगीर से अनिल कांबले को चुनावी मैदान में उतारा है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है. महाराष्ट्र की सभी 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. इस चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं हरियाणा में बीजेपी अकेले ही चुनावी मैदान में उतरने जा रही है.
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…