Maharashtra Government Floor Test Social Media Reaction Supreme Court Ke faisle per Social Media per Reaction: सुप्रीम कोर्ट के महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट पर फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी और एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना नेताओं ने बहुमत का दावा करना शुरू कर दिया है. एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान है. तीनों पार्टियों के कुछ नेताओं ने दावा भी किया है कि उनका गठबंधन आसानी से बहुमत साबित कर सकता है. वहीं बीजेपी नेताओं ने भी दावा किया है कि कल होने वाला फ्लोर टेस्ट उनकी पार्टी पार कर लेगी और महाराष्ट्र में उनकी सरकार रहेगी.
मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर राजनीतिक गतिरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री और बीजेपी के वफादार देवेंद्र फडणवीस के लिए महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट बुधवार को आयोजित किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बी एस कोश्यारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सदन के सभी निर्वाचित सदस्यों को बुधवार को ही शपथ दिलाई जाए और शाम 5 बजे तक पूरी कवायद पूरी कर ली जाए. जस्टिस एन वी रमना, अशोक भूषण और संजीव खन्ना की एक पीठ ने आगे कहा कि पूरी कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाना है और गुप्त मतदान के माध्यम से मतदान नहीं होगा.
वहीं बीजेपी के खिलाफ खड़े और सरकार बनाने को तैयार एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के कई नेताओं ने दावा किया है कि बीजेपी के पास फ्लोर टेस्ट पार करने के लिए विधायक नहीं हैं. उनका दावा ये भी है कि उनकी तीनों पार्टी के गठबंधन द्वारा आसानी से बहुमत साबित की जा सकती है.
यहां पढ़ें जनता की प्रतिक्रिया
लोगों ने कहा महाराष्ट्र की राजनीति बेहद मजेदार
इतना मजा तो हिंदी फिल्मों में भी नहीं आता जितना महाराष्ट्र की राजनीति में आ रहा है🤣🤣😃
— Ritesh jain (@Jainritesh_rj) November 26, 2019
कल के लिए तैयार हो जाओ सुपर हिट फिल्म देखने को मिलेगी
— Abha singh (@Abhasin89009555) November 26, 2019
https://twitter.com/RahulKa75704005/status/1199194182973190146
लोगों ने बीजेपी के खिलाफ लिखा,
Ranga billa will be crying like anything @AmitShah @narendramodi
— Mohammad Raheel Fidvi (@RFidvi) November 26, 2019
https://twitter.com/satpalsingh097/status/1199201541288165376
Aur BJP kheme main dar Ka mahaaol.. kaursi gayi
— भाई साहब (@Bhai_saheb) November 26, 2019
कुछ ने इसे संविधान दिवस पर संविधान बरकरार रखना बताया,
The constitution is upheld on constitution day!
— Jerin Kuruvilla (@JerinKuruvilla) November 26, 2019
Thank you supreme Court for transparency! Justice is still alive!
— technical_Guru (@Analyst26Guru) November 26, 2019
यहां पढ़ें नेताओं की प्रतिक्रिया
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला भारतीय लोकतंत्र में एक मील का पत्थर है. कल शाम 5 बजे से पहले, यह स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा का खेल खत्म हो गया है. कुछ दिनों में महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार होगी.
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, कल सुबह 11 बजे, महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट आयोजित होगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सभी 3 पक्ष (कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना) संतुष्ट हैं. देवेंद्र फडणवीस को आज इस्तीफा दे देना चाहिए.
शिवसेना नेता संजय राउत नेकहा, सत्य की जीत हुई कोर्ट ने 30 घंटे का समय दिया है, हम 30 मिनट में बहुमत साबित कर सकते हैं. उन्होंने कहा, सत्य परेशान हो सकता है. पराजित नही हो सकता. जय हिंद.
सत्य परेशान हो सकता है..
पराजित नही हो सकता…
जय हिंद!!— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 26, 2019
पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ मनमोहन सिंह ने कहा, मुझे उम्मीद है कि एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना सरकार बनाएंगे. हम सभी सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, हमें उसके फैसले का सम्मान करना चाहिए.
वहीं भाजपा नेता राव साहेब दानवे ने दावा किया है कि हम अपना बहुमत साबित करेंगे. उन्होंने बताया कि आज रात 9 बजे, बीजेपी के सभी विधायक मुंबई के गरवारे क्लब में मिलेंगे.
बीजेपी नेता राम माधव ने कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा, बहुमत को होटल या अन्य जगहों पर नहीं बल्कि सदन के फ्लोर पर साबित करना होगा. हमें विश्वास है कि सदन के फ्लोर पर हमारा सरकार बहुमत साबित कर सकेगी.
https://www.youtube.com/watch?v=GS53PPmojmY
Also read, ये भी पढ़ें: Maharashtra Government Formation LIVE Updates: बुधावार के फ्लोर टेस्ट को लेकर BJP कर रही तैयारी, रात 9 बजे वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद होंगे सभी विधायक, NCP-कांग्रेस और शिवसेना में बैठकों का दौर जारी