मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र में सियासी घमासान बढ़ गया है। ईडी आज राउत को कोर्ट में पेश करेगी। फिलहाल उनका मुंबई के जेजे अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे संजय राउत के परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे हैं।
संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि जो कुछ भी आज महाराष्ट्र में हो रहा है। उसे पूरा देश देख रहा है। ये लोकतंत्र के खिलाफ है। आदित्य ने आगे कहा कि शिवसेना के गद्दारों ने उद्धव ठाकरे के सीने में नहीं पीठ पर छूरा घोंपा है।
शिवसेना सांसद संजय राउत को आज प्रवर्तन निदेशालय कोर्ट में पेश करेगी। बताया जा रहा है कि अभी उनका मुंबई के जेजे अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करायाजा रहा है। बता दें कि ईडी ने संजय राउत को रविवार को पात्रा चॉल घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था।
सांसद संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि मेरा किसी भी घोटाले से कुछ लेना-देना नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर बोल रहा हूं। आगे उन्होने लिखा कि बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ाई जारी रखूंगा। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई को झूठी कार्रवाई बताया। कहा कि सब के सब झूठे सबूत हैं। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा, मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले की जांच चल रही है। अगर उन्होंने (राउत) कुछ गलत नहीं किया है तो वे डर क्यों रहे हैं? वह एक बड़े MVA नेता थे। किसी को हमारी पार्टी में इसलिए नहीं आना चाहिए क्योंकि उनको ईडी से डर लगता है।शिंदे ने आगे कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने पहले भी इस पूरे घोटाले की जांच की थी। अगर ईडी केंद्र सरकार के डर से काम करता है तो सुप्रीम कोर्ट को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईडी बस अपना काम कर रही है।
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…