मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में बहुप्रतीक्षित फैसले का इंतजार आज खत्म होने वाला है। मई में शुरू हुए विधायकों की अयोग्यता मामले पर आज शाम साढ़े 4 बजे स्पीकर राहुल नार्वेकर अपना फैसला सुनाएंगे. सीएम एकनाथ शिंदे के गुट को उम्मीद है कि फैसला उनके हित में ही जाएगा. वहीं, उद्धव ठाकरे गुट फैसला उनके पक्ष में न आने के बाद की तैयारी किए बैठा है. उद्धव गुट की शिवसेना उनके खिलाफ फैसला आने के बाद सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है. इससे पहले नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है.
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के नेता संजय राउत ने कहा है कि मैच फिक्सिंग हो चुकी है. स्पीकर नार्वेकर दो बार आरोपियों से मिल चुके हैं. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में रहेंगे. इसके साथ ही कुछ दिनों बाद सीएम शिंदे दावोस जाने वाले हैं. इसका मतलब साफ है, यह सरकार कायम रहेगी. आज का फैसला तो सिर्फ औपचारिकता है. विधायकों की अयोग्यता मामले पर फैसला पहले ही दिल्ली में हो चुका है.
बता दें कि इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने रविवार को दक्षिण मुंबई में सीएम के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. जिसके बाद उद्धव ठाकरे गुट भड़क गया था. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि दोनों की मुलाकात पिछले साल अक्टूबर में भी हुई थी. उन्होंने कहा कि नार्वेकर का फैसला ये तय करेगा कि ‘देश में लोकतंत्र मौजूद है या नहीं’. ठाकरे ने आगे कहा कि हमने एक हलफनामा दाखिल कर पूछा है कि क्या न्यायाधीश और आरोपियों के बीच मिलीभगत है.
राम मंदिर पर संजय राउत का बड़ा बयान, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बताया पॉलिटिकल इवेंट
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…