Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस महिला IPS से कांप जाते थे अंडरवर्ल्ड के लोग, ‘लेडी सुपरकॉप’ के नाम से हैं मशहूर

इस महिला IPS से कांप जाते थे अंडरवर्ल्ड के लोग, ‘लेडी सुपरकॉप’ के नाम से हैं मशहूर

देश में अपराध मिटाने के लिए कई पुलिस अफसरों ने बहादुरी की मिसाल पेश की है. ऐसा ही एक नाम है मीरा बोरवंकर. महाराष्ट्र कैडर की पहली महिला आईपीएस अफसर मीरा बोरवंकर लेडी सुपरकॉप' के नाम से मशहूर हैं. इनका नाम सुनकर अंडरवर्ल्ड के लोगों के पसीने छूट जाया करते थे. रानी मुखर्जी स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'मर्दानी' मीरा बोरकंर के जीवन से ही प्रेरित है.

Advertisement
meera borwankar inspiring story
  • April 25, 2018 6:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. देश में अपराध का चेहरा बेशक डरावना है लेकिन कहीं न कहीं उसे रोकने के लिए नायक भी दुनिया के सामने आते रहे हैं. अपराध को देश से मिटाने के लिए कई पुलिस अफसरों ने बहादुरी की मिसाल पेश की है. उनकी बहादुरी ने उन्हें नई पहचान दी. ऐसे ही एक आईपीएस अधिकारी का नाम है मीरा बोरवंकर. ये महाराष्ट्र कैडर की पहली महिला आईपीएस अफसर हैं. एक समय था जब लेडी सुपरकॉप’ के नाम से मशहूर मीरा बोरवंकर से अंडरवर्ल्ड के लोगों के पसीने छूट जाया करते थे. साल 2014 में आई रानी मुखर्जी स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘मर्दानी’ मीरा बोरकंर के जीवन से ही प्रेरित है.

देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी से प्रेरणा लेकर ही मीरा भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़ी थीं. चूंकि इनके पिता ओपी चड्ढा बीएसएफ में थें और उनकी पोस्टिंग फाजिल्का में ही थी, इसलिए मीरा ने फाजिल्का में ही मैट्रिक तक की शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद उनके पिता का ट्रांसफर हो गया जिस वजह से मीरा ने आगे की पढ़ाई पंजाब के जालंधर से पूरी की. साल 1981 बैच की आईपीएस अधिकारी मीरा महाराष्ट्र कैडर की पहली महिला आईपीएस अफसर हैं. पुलिस अधिकारी बनने के बाद मीरा की महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों में पोस्टिंग हुई. इन सभी में सबसे महत्वपूर्ण रहा मुंबई.

मुंबई में माफिया राज को खत्म करने में मीरा का अहम योगदान रहा है. इन्होंने मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन और डी कंपनी के सरगना दाऊद इब्राहिम से लेकर छोटा राजन गैंग तक के कई कुख्यात सदस्यों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा. जलगांव सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद मीरा काफी सुर्खियों में आई थी. दरअसल साल 1994 में मीरा की अगुवाई में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. इस रैकेट के सहारे कॉलेज की लड़कियों से लेकर स्कूल की बच्चियों तक को देह व्यापार के धंधे में धकेला जा रहा था. बता दें कि साल 2014 में आई बॉलीवुड फिल्म मर्दानी भी इनके जीवन से प्रेरित है.

वहीं मीरा याकूब मेमन की फांसी के समय महाराष्ट्र की (जेल) एडीजीपी थीं. मीरा उन 5 अधिकारियों में शामिल थीं जो जेल परिसर में याकूब मेनन की फांसी के समय मौजूद थे. इसके साथ ही लेडी सुपरकॉप’ के नाम से मशहूर मीरा बोरवंकर का अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम से लेकर कई कुख्यात अपराधियों के भारत प्रत्यर्पण में अहम किरदार रहा है. बता दें कि मीरा बोरवंकर के पति अभय बोरवंकर एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं.

वीरप्पन को मौत की नींद सुलाने वाले IPS विजय कुमार ने प्रतिज्ञा पूरी होने पर मुंडवाए थे बाल

बेटियां: लेडी सिंघम मंजिल सैनी का कैसा रहा सफरनामा, जानिए पूरी कहानी

Tags

Advertisement