मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई के ग्रांट रोड के कमाठीपुरा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में देर रात भीषण आग लग गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. आग की लपटों को देखते हुए यहां पास के एक मॉल और एक ऊंची इमारत को खाली करा दिया गया है. वहीं इस बात की जनकारी मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद हैं।
बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार ग्रांट रोड के कमाठीपुरा के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग में अब तक एक की मौत की खबर है. वहीं बाथरूम में एक अज्ञात पुरुष का जला हुआ शव पाया गया. जिसके बाद जेजे अस्पताल उसे ले जाया गया. वहीं किसी अन्य घायल या लापता व्यक्ति के बारे में फिलहाल पूछताछ जारी है. इस संबंध में मुंबई फायर सर्विस ने बताया कि आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की कुल 16 गाड़ियां मौजूद हैं।
मुंबई फायर सर्विस के अनुसार आग बुझाने का काम किया जा रहा है. आग की लपटों की वजह से पास के एक मॉल और एक ऊंची इमारत को खाली करा लिया गया है. वहीं रेस्टोरेंट में जो भीषण आग लगी है उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि आग की बड़ी-बड़ी लपटें रेस्टोरेंट से निकल रही हैं. वहीं फायर ब्रिगेड के अधकारियों को आग बुझाने के प्रयासों को भी देखा जा सकता है।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…