Maharashtra News:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी भले ही समय है लेकिन इससे पहले राजनीतिक दलों ने जनता से तरह-तरह के वादें करना शुरू कर दिया है. इस बीच शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी महाराष्ट्र में सत्ता में आती है तो उद्योगपति गौतम अदाणी की कंपनी को दी गई धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना के अनुंबध को रद्द कर देगी.
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद ये सुनिश्चित करेगी कि धारावी के निवासियों और उनके व्यवसायों को उजाड़ा नहीं जाए. उन्होंने कहा कि धारावी इलाके में रहने वाले लोगों को 500 वर्ग फुट के घर दिए जाने चाहिए.
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि सत्ता में आने के बाद हम धारावी झुग्गी बस्ती पुनर्विकास परियोजना की निविदा को रद्द कर देंगे. बीजेपी सरकार को इसपर जवाब देना चाहिए कि इसे अभी तक क्यों नहीं रद्द किया .हम मुंबई को अदाणी नगर नहीं बनने देंगे.”
ठाकरे ने दावा करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में से एक धारावी के पुनर्विकास की परियोजना में अदाणी समूह कोअतिरिक्त रियायतें दी गई हैं .जो कॉन्ट्रैक्ट में निर्दिष्ट नहीं हैं.
उन्होंने आगे कहा, “हम अदाणी समूह को अतिरिक्त रियायतें नहीं देंगे. हम यह सुनिश्तित करेंगे कि धारावी के निवासियों के लिए क्या अच्छा है. अगर जरूरत पड़ती है तो हम एक नयी निविदा जारी करेंगे.”
बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी महा विकास आघाडी का हिस्सा है .इसमें कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) भी शामिल हैं. इस साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.
ये भी पढ़े :Kanwar Yatra: योगी सरकार के फैसले पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, कहा- ये फरमान मुस्लिमों का हक….
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…