महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे का आज CM बनने के बाद पहली बार दिल्ली दौरा, PM मोदी से होगी मुलाकात

मुंबई। महाराष्ट्र की सत्ता में तख्तापलट के बाद एकनाथ शिंदे सरकार को बने एक हफ्ते का समय हो गया है. लेकिन अब तक शिंदे सरकार की कैबिनेट विस्तार नहीं हो पाया है. बता दें कि आज यानी शुक्रवार को सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली दौरे पर आएंगे. इस दौरान वो पीएम मोदी, केंद्रीय […]

Advertisement
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे का आज CM बनने के बाद पहली बार दिल्ली दौरा, PM मोदी से होगी मुलाकात

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 8, 2022 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र की सत्ता में तख्तापलट के बाद एकनाथ शिंदे सरकार को बने एक हफ्ते का समय हो गया है. लेकिन अब तक शिंदे सरकार की कैबिनेट विस्तार नहीं हो पाया है. बता दें कि आज यानी शुक्रवार को सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली दौरे पर आएंगे. इस दौरान वो पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात करेंगे.

पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डीप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस कैबिनेट विस्तार को लेकर आज दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर आएंगे हैं. दिल्ली दरबार में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे और मंत्रिमंडल विस्तार में विभागों के बंटवारे पर फाइनल मुहर लगवाएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे आज पहली बार दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे पर वो बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत कर कैबिनेट विस्तार पर मुहर लगाएंगे.

अगले हफ्ते होगा कैबिनेट विस्तार

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एक नाथ सरकार की कैबिनेट का विस्तार अगले सप्ताह होने वाला है, शिंदे-फड़णवीस के बीच मंत्रियों के बंटवारे पर बातचीत चल रही है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी को 28 जबकि शिंदे गुट को कुल 14 मंत्री पद मिल सकते हैं. 28 मंत्री पद भाजपा के पास रहेंगे, इसमें से 20 कैबिनेट तो 8 राज्य मंत्री रह सकते हैं. वहीं शिंदे गुट में 8 कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री पद हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शिंदे कैबिनेट का विस्तार दो चरणों में किया जाएगा, जिसके तहत कैबिनेट के पहले चरण का विस्तार राष्ट्रपति चुनाव से पहले और दूसरे चरण का विस्तार चुनाव के बाद किया जाएगा.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement