मुंबई। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे आज गोवा से अकेले मुंबई लौटेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद मीडिया से बात करते हुए दी है। शिंदे ने बताया कि वो मुंबई आकर सबसे पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और फिर शाम को बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के मुलाकात करेंगे।
मुंबई रवाना होने से पहले शिवसेना बागी नेता एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी नई सरकार के गठन को लेकर बीजेपी से कोई चर्चा नहीं हुई है। किसके कितने मंत्री होंगे और कौन मंत्री बनेगा ये सब देवेंद्र फडणवीस से मिलने के बाद ही तय होगा।
जानकारी के मुताबिक सभी बागी विधायक अभी गोवा में ही रहेंगे। अभी सिर्फ एकनाथ शिंदे ही मुंबई आएंगे और सरकार बनाने को लेकर राज्य बीजेपी के नेताओं से चर्चा करेंगे। खबरों की माने तो सभी बागी विधायक नई सरकार के शपथ ग्रहण के वक्त ही मुंबई आएंगे।
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस के घर आज एक अहम बैठक हो रही है। जिसमें महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी सीटी रवि, राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल के साथ कई बड़े बीजेपी नेता मौजूद है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सरकार गठन को लेकर चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि फडणवीस 1 या 2 जुलाई को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।
महाराष्ट्र की राजनीति में बुधवार का दिन बेहद ऐतिहासिक रहा। तीन दलों के साथ पिछले 2.5 साल से सरकार चला रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। उनके इस ऐलान के साथ ही एक और जहां भाजपा खेमे में खुशियों की लहर दौड़ गई। पूर्व सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मिठाई खाते दिखे वहीं दूसरी तरफ शिवसेना भवन में सन्नाटा पसरा रहा।
गौरतलब है कि फ्लोर टेस्ट से पहले ही सीएम उद्धव ने कल अपनी कुर्सी छोड़ दी। आज महाविकास अघाड़ी सरकार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के माध्यम से अपना बहुमत साबित करना था लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने इसका ऐलान फेसबुक लाइव के दौरान किया।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…