महाराष्ट्र: मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना के दो गुटों के बीच पार्टी पर कब्जे की लड़ाई जारी है। शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे आमने-सामने हैं। दोनों में खींचातानी चल रही है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि […]
मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना के दो गुटों के बीच पार्टी पर कब्जे की लड़ाई जारी है। शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे आमने-सामने हैं। दोनों में खींचातानी चल रही है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जिस चीज (धनुष-बाण चिह्न) को बालासाहेब ने मेहनत से हासिल किया, उसे बेटे (उद्धव ठाकरे) ने मिनटों में गंवा दिया।
एनसीपी नेता एकनाथ खड़से ने आगे कहा कि चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न जब्त किया है, ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बाल ठाकरे ने बहुत मेहनत से शिवसेना को खड़ा किया था, लेकिन बेटे ने राजनीतिक लड़ाई के चलते उसे मिनटों में गंवा दिया।
बता दें कि शनिवार को चुनाव आयोग ने शिवेसना के चुनावी निशान-तीर धनुष पर बड़ा फैसला सुनाया। इलेक्शन कमीशन ने शिवसेना के नाम और उसके चुनाव निशान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। ऐसे में अब अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव को लेकर शिंदे और उद्धव गुट फ्री सिंबल्स में पंसद बता सकते हैं।
उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा है वह चुनाव आयोग के अंतरिम फैसले से हैरान नहीं हैं। चुनाव आयोग ने अपनी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ये निर्णय लिया है। वरिष्ठ बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जब भी चुनाव आयोग शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न पर अंतिम फैसला लेगा, तो जीत सीएम शिंदे की ही होगी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव