महाराष्ट्र: एक रोड एक्‍सीडेंट के चलते इंश्‍योरेंस कंपनी को देने पड़े ₹4.50 करोड़, जानिए क्या है मामला

मुंबई: देश में रोड एक्‍सीडेंट का मामला बढ़ता ही जा रहा है. हर साल हजारों लोगों की मौत सड़क हादसों में हो जाती है. इसको लेकर सरकार की तरफ से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाता है, इसके बावजूद रोड एक्‍सीडेंट का मामला देश में बढ़ता ही जा रहा है. एक ऐसे ही अमेरिका के IT फर्म में काम करने वाले एक शख्‍स की रोड एक्‍सीडेंट में मौत हो गई थी. इसमें पीड़ित परिवार ने कोर्ट में ममाला दर्ज कर 30 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की थी. अंत में पीड़ित पक्ष और बीमा कंपनी के बीच मुआवजा राशि को लेकर ₹4.50 करोड़ रुपये पर सहमति बनी.

खुद ही की मौत की भविष्यवाणी

वहीं बिहार के गया में बाइक एक्‍सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई, उसने अपनी मौत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. उनके बाइक के पीछे सुसाइड मशीन भी लिखा हुआ था. इस हादसे में रेयाज नाम के युवक की जान चली गई.

रियाज का शौक

आपको बता दें कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला रियाज का शौक हाई स्पीड बाइक चलाना था. शौक ही उसकी मौत का कारण बन गया. इसको लेकर उसने लिखा था कि अगर मेरी मौत होगी तो स्पीड बाइक चलाने की वजह से. वहीं बाइक की टंकी पर मौत की भविष्यवाणी लिखवाना और उसका सच साबित होना चर्चा का विषय बन गई है.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

Tags

fatal road accidentMaharashtra Newsmumbai newsnational lok adalatNational Newspanvel mumbra roadroad accident insurance compensationroad accident man diedroad accident rupees 45000000 compensationUSA IT Firm
विज्ञापन