मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणीवस ने उद्धव सरकार पर बड़ा हमला बोला है. रविवार को मुंबई के गोरेगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक बाबरी ढांचे की तरह महाविकास अघाड़ी सरकार को गिरा नहीं दूंगा, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।
देवेंद्र फडणीवस ने शनिवार को हुई शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की रैली को लॉफ्टर शो बताया. उन्होंने कहा कि हम उनकी(उद्धव ठाकरे) की रैली देख रहे थे. उनको सुनकर हमें हंसी आ रही थी. देवेंद्र ने आगे कहा कि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री की रैली कौरवों की रैली थी।
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि बाला साहेब ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनके पुत्र के शासनकाल में महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह होगा और औरंगजेब की कब्र पर जाना राजकीय शिष्टाचार माना जाएगा।
देवेंद्र ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे बाघ थे. लेकिन अब देश में सिर्फ एक ही बाघ है और वो है नरेंद्र मोदी. फडणीवस ने कहा कि नरेंद्र मोदी सच्चे और असली हिंदू है. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने हमारे नाम पर वोट लेकर कांग्रेस और एनसीपी के पास चले गए।
बता दें कि इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में शिवसेना की एक जनसभा को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने अपने चचेरे भाई राज ठाकरे पर जमकर हमला बोला था. शिवसेना प्रमुख ने कहा था एक मुन्नाभाई शॉल ओढ़कर खुद को बालसाहेब समझते हैं।
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…