Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharashtra Devendra Fadanvis Resignation Social Media Reaction: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले ही बीजेपी ने मानी हार, देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया बोला- जात भी गंवाया, भात भी नहीं खाया

Maharashtra Devendra Fadanvis Resignation Social Media Reaction: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले ही बीजेपी ने मानी हार, देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया बोला- जात भी गंवाया, भात भी नहीं खाया

Maharashtra Devendra Fadanvis Resignation Social Media Reaction: महाराष्ट्र में बीते 23 नवंबर 2019 से चल रहे सियासी ड्रामे का अंत हो गया है. दरअसल 23 नवंबर 2019 को सुबह-सुबह महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं उनके साथ उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि फ्लोर टेस्ट के पहले ही बीजेपी ने हार मान ली है. सोशल मीडिया भी इस पर जमकर बीजेपी के मजे ले रहा है. लोग शरद पवार को असली चाणक्य कह रहे हैं. वहीं कुछ लोग अजित पवार के इस्तीफे को बीजेपी के मुंह पर जोरदार तमाचा मान रहे हैं.

Advertisement
Maharashtra Devendra Fadanvis Resignation Social Media Reaction
  • November 26, 2019 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

महाराष्ट्र. Devendra Fadanvis Social Media Reaction: महाराष्ट्र में बीते 23 नवंबर 2019 से चल रहे सियासी ड्रामे का अंत हो गया है. दरअसल 23 नवंबर 2019 को सुबह-सुबह महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं उनके साथ उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल आज ही सुप्रीम कोर्ट ने सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर महाराष्ट्र में कल यानी बुधवार को शाम 5 बजे से पहले फ्लोर टेस्ट करने का आदेश सुनाया था. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि फ्लोर टेस्ट के पहले ही बीजेपी ने हार मान ली है. सोशल मीडिया भी इस पर जमकर बीजेपी के मजे ले रहा है. लोग शरद पवार को असली चाणक्य कह रहे हैं. वहीं कुछ लोग अजित पवार के इस्तीफे को बीजेपी के मुंह पर जोरदार तमाचा मान रहे हैं.

बता दें कि आज सुबह से एनसीपी के कई बड़े नेताओं जैसे छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल ने एनसीपी से बगावत करने वाले अजित पवार से सीक्रेट मीटिंग की थी और उनसे पार्टी में लौट आने की अपील की थी. बताया जा रहा है कि शरद पवार ने खुद भी अजित पवार से बात की थी और डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने को कहा था. जिसके बाद अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा सौंप दिया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि महाराष्ट्र बीजेपी के लिए बड़ा राजनीतिक ब्लंडर साबित हुआ है. जात भी गंवाया, भात भी नहीं खाया.

 

https://twitter.com/bhumihar_kajal/status/1199269023407493121

https://twitter.com/upasanatigress/status/1199267624367976449

https://twitter.com/upasanatigress/status/1199270107874316288

https://twitter.com/HashTagCricket/status/1199272258545414145

पत्रकार विनोद कापड़ी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी अजित पवार के इस्तीफे के बाद कम से कम अब आपको देश को सफाई देनी चाहिए कि बहुमत ना होने के बावजूद ऐसे वो क्या आपातकालीन हालात थे कि आपने कैबिनेट के प्रस्ताव के बिना अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए रांतोरात राष्ट्रपति शासन हटवाया, सुबह शपथ करवाई. वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि ई तो शुरू होते ही खत्म हो गया.

https://twitter.com/ARanganathan72/status/1199257009591177217

https://twitter.com/v2l2b2/status/1199272058905071618

https://www.youtube.com/watch?v=ZAxlIZnFldk

हालांकि कई ट्विटर यूजर का अभी भी मानना है कि महाराष्ट्र में दोबारा विधानसभा चुनाव होगा और बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी. देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की इस्तीफा लेंगे. वहीं कई ट्विटर यूजर का कह रहे हैं कि अजीत पवार की बीजेपी को समर्थन देना फिर इस्तीफा दे देना कहीं शरद पवार की चाल तो नहीं थी. हालांकि कई ट्विटर यूजर का मानना है महाराष्ट्र में दोबारा चुनाव होगा. 

Devendra Fadnavis Maharashtra Chief Minister Resignation: फ्लोर टेस्ट से पहले देवेंद्र फडणवीस ने दिया महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

NCP Ajit Pawar Resigns Deputy CM Post: बीजेपी को झटका, फ्लोर टेस्ट से पहले एनसीपी के अजीत पवार का डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा, मनाने में कामयाब रहे शरद पवार और सुप्रिया सुले

Tags

Advertisement