Maharashtra Devendra Fadanvis Resignation Social Media Reaction: महाराष्ट्र में बीते 23 नवंबर 2019 से चल रहे सियासी ड्रामे का अंत हो गया है. दरअसल 23 नवंबर 2019 को सुबह-सुबह महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं उनके साथ उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि फ्लोर टेस्ट के पहले ही बीजेपी ने हार मान ली है. सोशल मीडिया भी इस पर जमकर बीजेपी के मजे ले रहा है. लोग शरद पवार को असली चाणक्य कह रहे हैं. वहीं कुछ लोग अजित पवार के इस्तीफे को बीजेपी के मुंह पर जोरदार तमाचा मान रहे हैं.
महाराष्ट्र. Devendra Fadanvis Social Media Reaction: महाराष्ट्र में बीते 23 नवंबर 2019 से चल रहे सियासी ड्रामे का अंत हो गया है. दरअसल 23 नवंबर 2019 को सुबह-सुबह महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं उनके साथ उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल आज ही सुप्रीम कोर्ट ने सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर महाराष्ट्र में कल यानी बुधवार को शाम 5 बजे से पहले फ्लोर टेस्ट करने का आदेश सुनाया था. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि फ्लोर टेस्ट के पहले ही बीजेपी ने हार मान ली है. सोशल मीडिया भी इस पर जमकर बीजेपी के मजे ले रहा है. लोग शरद पवार को असली चाणक्य कह रहे हैं. वहीं कुछ लोग अजित पवार के इस्तीफे को बीजेपी के मुंह पर जोरदार तमाचा मान रहे हैं.
बता दें कि आज सुबह से एनसीपी के कई बड़े नेताओं जैसे छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल ने एनसीपी से बगावत करने वाले अजित पवार से सीक्रेट मीटिंग की थी और उनसे पार्टी में लौट आने की अपील की थी. बताया जा रहा है कि शरद पवार ने खुद भी अजित पवार से बात की थी और डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने को कहा था. जिसके बाद अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा सौंप दिया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि महाराष्ट्र बीजेपी के लिए बड़ा राजनीतिक ब्लंडर साबित हुआ है. जात भी गंवाया, भात भी नहीं खाया.
प्रधानमंत्री जी, अजित पवार के इस्तीफ़े के बाद कम से कम अब आपको देश को सफ़ाई देनी चाहिए कि बहुमत ना होने के बावजूद ऐसे वो क्या आपातकालीन हालात थे कि आपने कैबिनेट के प्रस्ताव के बिना अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए रातोंरात राष्ट्रपति शासन हटवाया,सुबह शपथ करवाई ? https://t.co/kos4djJ2k9
— Vinod Kapri (@vinodkapri) November 26, 2019
अजित पवार के इस्तीफ़े की खबरें हैं। यानि बीजेपी का सबसे बड़ा राजनीतिक ब्लंडर साबित हुआ महाराष्ट्र। जात भी गंवाया, भात भी ना खाया।
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) November 26, 2019
जब शिवसेना ‘अनैतिक तरीक़े’ से छोड़ कर चली गई तो हमने एनसीपी को ‘नैतिक तरीक़े’ से तोड़ने की कोशिश की।
देवेन्द्र जी के ब्रह्मज्ञान का मर्म यही है।
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) November 26, 2019
महाराष्ट्र गवर्नर
पीएम
बीजेपी
फडणवीस https://t.co/BQ2p1Yq4Fh— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) November 26, 2019
BJPअब कुछ भी कहती रहे पर उसने अपने सियासी ब्लंडर से कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी को उन कई सवालों से फौरी राहत दे दी जो फडणवीस के शपथग्रहण के पहले जोर शोर से उठ रहे थे। अब तो लग रहा कि अजित पवार दरअसल शरद पवार के भेजे भेदी थे जिन्हें BJP को मिल रहे सियासी फायदे को छीनने भेजा गया था।
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) November 26, 2019
हमारे बिहार और यूपी के पूर्वांचल में एक बड़ी मशहूर कहावत है – हड़बड़ी में ब्याह तो कनपटी में सिंदूर ..😀
— पंकज झा (@pankajjha_) November 26, 2019
तोते उड़ गए तो घोड़े न ख़रीदने की बात कर रहे हैं!
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) November 26, 2019
हर चाचा शिवपाल नहीं होता अजीत बाबू #PowerOFPawar
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 26, 2019
बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले।
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले।#MahaDeceit— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) November 26, 2019
देवेन्द्र फडनवीस के मुताबिक अजित पवार ने उन्हें बताया कि वो गठबंधन तोड़ रहे है .
NCP सूत्र कह रहे कि शाम तक NCP में उनकी ‘घर वापसी’ हो सकती है.
— Milind Khandekar (@milindkhandekar) November 26, 2019
अब अगर भाजपा बहुमत नहीं साबित कर पायी तो ये फ़ालतू खेल खेलने की जरूरत ही क्या थी. अच्छा ख़ासा सिम्पथी मिल रहा था. 6 महीने रुक के आराम से वापस आ जाते. बाकी सब पवित्र करके उनका गंद भी अपने हिस्से डाल लिया.
Anyways ये अब तक का आंकलन है. अभी आगे देखते हैं क्या होता है 😄
— Akhil Jain (@iamCS_Aj) November 26, 2019
https://twitter.com/bhumihar_kajal/status/1199269023407493121
Ajit pawar elected as Deputy CM
Ajit pawar gets a clean chit from court
Ajit pawar resigns as Deputy CM#MahaThriller #MaharashtraPoliticalDrama pic.twitter.com/DUGoM7hST3— Bhargava Sai🇮🇳 (@BhargavaSaiElla) November 26, 2019
https://twitter.com/upasanatigress/status/1199267624367976449
https://twitter.com/upasanatigress/status/1199270107874316288
https://twitter.com/HashTagCricket/status/1199272258545414145
पत्रकार विनोद कापड़ी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी अजित पवार के इस्तीफे के बाद कम से कम अब आपको देश को सफाई देनी चाहिए कि बहुमत ना होने के बावजूद ऐसे वो क्या आपातकालीन हालात थे कि आपने कैबिनेट के प्रस्ताव के बिना अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए रांतोरात राष्ट्रपति शासन हटवाया, सुबह शपथ करवाई. वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि ई तो शुरू होते ही खत्म हो गया.
https://twitter.com/ARanganathan72/status/1199257009591177217
If BJP fails to make govt in Maharashtra,billions riding on infra projects will be stalled.Corruption will rule againEven road laying outside my area has been stopped Maharashtrians can kiss goodbye to peace and development now🙄😡#MaharashtraPoliticalDrama#FloorTest
— Madhulika kak 🇮🇳 (@madskak) November 26, 2019
◼️ Ajit Pawar supported BJP.
◼️ He took oath as Dy CM.
◼️ Got clean chit in Scam.
◼️ Resigned from Dy CM.
◼️ Now Fadanvis was asked to resign by BJP.
Was it all pre-planned Drama?? Who is the real Chankya??#MaharashtraCrisis #FloorTest #MahaPoliticalTwist https://t.co/zXv7dYXQ9t
— Md Asif Khan (@imMAK02) November 26, 2019
https://twitter.com/v2l2b2/status/1199272058905071618
https://www.youtube.com/watch?v=ZAxlIZnFldk
हालांकि कई ट्विटर यूजर का अभी भी मानना है कि महाराष्ट्र में दोबारा विधानसभा चुनाव होगा और बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी. देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की इस्तीफा लेंगे. वहीं कई ट्विटर यूजर का कह रहे हैं कि अजीत पवार की बीजेपी को समर्थन देना फिर इस्तीफा दे देना कहीं शरद पवार की चाल तो नहीं थी. हालांकि कई ट्विटर यूजर का मानना है महाराष्ट्र में दोबारा चुनाव होगा.