मुंबई। महाराष्ट्र के अकोला में हुए टिनशेड हादसे पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह बहुत दुखद है कि रविवार शाम को अकोला जिले के पारस में एक मंदिर में धार्मिक आयोजन चल रहा था, इसी दौरान एक पेड़ मंदिर के टिनशेड पर गिए गया, जिसमें दबकर कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई। फडणवीस ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है।
बता दें कि, इससे पहले रविवार रात महाराष्ट्र के अकोला में मंदिर के टिनशेड पर पेड़ गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा अकोला के पारस गांव में हुआ है, जहां रविवार रात बाबूजी महाराज संस्थान में धार्मिक कार्यक्रम हो रहा था। इस कार्यक्रम में करीब 40 लोग मौजूद थे, इसी दौरान तेज हवा चलने के साथ जोरदार बारिश होने लगी। बारिश और तेज हवा की वजह से एक नीम का पेड़ उखड़कर मंदिर के टिनशेड पर गिर गया। बताया जा रहा है कि इसी टिनशेड के नीचे सभी श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए 36 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 3 और लोगों ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव की टीम मौक पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया। स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू टीम ने आरी से पेड़ को काटकर उसे हटाया। जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 3 बजे तक जारी रहा। पेड़ के मलबे को हटाने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि अकोला जिले के बालापुर तालुका में स्थित पारस गांव में बाबूजी महाराज संस्थान के मंदिर में शाम को आरती के लिए लोगों की भारी उमड़ी थी। मंदिर में शाम करीब 7 बजे आरती शुरू हुई। इस बीच बारिश शुरू हो गई और तेज हवाएं चलने लगी। श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए टिनशेड के नीच आकर खड़े हो गए। इस दौरान एक नीम का पेड़ टिनशेड के ऊपर गिर गया, जिसमें दबकर कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…