Advertisement

Maharashtra: नागपुर बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट पर डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख

नागपुर/मुंबई: महाराष्ट्र के नागपुर में एक बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर जोरदार धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि विस्फोट के दौरान कई मजदूर फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट की वजह से कम से कम 5 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, […]

Advertisement
Maharashtra: नागपुर बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट पर डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख
  • June 13, 2024 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नागपुर/मुंबई: महाराष्ट्र के नागपुर में एक बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर जोरदार धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि विस्फोट के दौरान कई मजदूर फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट की वजह से कम से कम 5 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, कई मजदूर घायल हैं. इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है.

देवेंद्र फडणवीस ने किया ये ट्वीट

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा है, नागपुर के हिंगणा एमआईडीसी इलाके में चामुंडा एक्सप्लोसिव कंपनी में हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है. इस घटना में 3 लोग गंभीर हैं और उन्हें इलाज के लिए दांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मैं जिला प्रशासन और पुलिस आयुक्त के संपर्क में हूं और जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने घटनास्थल के साथ-साथ अस्पताल का भी दौरा किया है. मैं दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दी जायेगी.

कई किमी दूर तक देखा गया धुआं

नागपुर शहर के धमाना इलाके में मौजूद चामुंडी बारूद फैक्ट्री में यह धमाका हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्लास्ट इतनी तेज था कि उसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी. धमाके के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसका धुआं कई किमी दूर तक दिखाई दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कुछ मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर निकाला, जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें-

पति से झगड़ा हुआ तो गला घोंटकर 3 साल की बेटी को मार डाला, नागपुर की ‘हत्यारी मां’

Advertisement