मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उनके गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता पर बस कुछ ही देर में फैसला आ जाएगा। थोड़ी ही देर में राज्य विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर 1200 पन्नों के इस फैसले के अहम बिंदुओं को पढ़ेंगे. इस बीच फैसले से पहले शिंदे खेमे के विधायक संजय सिरसाट ने […]
मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उनके गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता पर बस कुछ ही देर में फैसला आ जाएगा। थोड़ी ही देर में राज्य विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर 1200 पन्नों के इस फैसले के अहम बिंदुओं को पढ़ेंगे. इस बीच फैसले से पहले शिंदे खेमे के विधायक संजय सिरसाट ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग ने हमें ही असली शिवसेना माना है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जल्द ही उद्धव ठाकरे गुट का कांग्रेस में विलय हो जाएगा.
शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि हमने कोई खेमा नहीं बनाया है. हमारी पार्टी ही असली शिवसेना हैं. हमने नियम के अनुसार यह फैसला लिया है. चुनाव आयोग ने हमें ही शिवसेना माना है. अदालत ने भी चुनाव आयोग के फैसले को स्टे नहीं दिया है. शिरसाट ने आगे कहा कि ठाकरे गुट जल्द ही कांग्रेस में विलीन होगा.
उधर, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के नेता संजय राउत ने कहा है कि मैच फिक्सिंग हो चुकी है. स्पीकर नार्वेकर दो बार आरोपियों से मिल चुके हैं. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में रहेंगे. इसके साथ ही कुछ दिनों बाद सीएम शिंदे दावोस जाने वाले हैं. इसका मतलब साफ है, यह सरकार कायम रहेगी. आज का फैसला तो सिर्फ औपचारिकता है. विधायकों की अयोग्यता मामले पर फैसला पहले ही दिल्ली में हो चुका है.
बता दें कि इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने रविवार को दक्षिण मुंबई में सीएम के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. जिसके बाद उद्धव ठाकरे गुट भड़क गया था. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि दोनों की मुलाकात पिछले साल अक्टूबर में भी हुई थी. उन्होंने कहा कि नार्वेकर का फैसला ये तय करेगा कि ‘देश में लोकतंत्र मौजूद है या नहीं’. ठाकरे ने आगे कहा कि हमने एक हलफनामा दाखिल कर पूछा है कि क्या न्यायाधीश और आरोपियों के बीच मिलीभगत है.