महाराष्ट्र: ठाणे में हादसे में मरने वालों की संख्या 16 हुई, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ठाणे: महाराष्ट्र का ठाणे के शाहपुर में आज सुबह गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से हुए हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 16 हो गई है. जबकि 3 लोग घायल हैं. फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि मरने वालों लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. […]

Advertisement
महाराष्ट्र: ठाणे में हादसे में मरने वालों की संख्या 16 हुई, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Vaibhav Mishra

  • August 1, 2023 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

ठाणे: महाराष्ट्र का ठाणे के शाहपुर में आज सुबह गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से हुए हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 16 हो गई है. जबकि 3 लोग घायल हैं. फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि मरने वालों लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.

100 फीट ऊंचाई से गिरी मशीन

शाहपुर पुलिस ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे का तीसरे फेज का निर्माण कार्य हो रहा है. इस बीच पुल को तैयार करने के लिए गर्डर लॉन्चिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी दौरान मशीन 100 फीट की ऊंचाई ने गिर गई, जिसमें दबकर 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बताया जा रहा है कि मशीन गिरने के बाद मलबे के नीचे अभी कई लोग दबे हो सकते हैं. फिलहाल मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शाहपुर पुलिस ने बताया कि समृद्धि हाईवे हादसे में घायल 3 लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक 15 लोगों के शव शाहपुर उपजिला अस्पताल लाए गए हैं. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

Advertisement