मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के महाविकास अघाड़ी गठबंधन को लेकर दिए बयान के बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मची हुई है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शरद पवार साहब बहुत अनुभवी नेता हैं। उन्होंने जो बयान […]
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के महाविकास अघाड़ी गठबंधन को लेकर दिए बयान के बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मची हुई है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शरद पवार साहब बहुत अनुभवी नेता हैं। उन्होंने जो बयान दिया हो वो काफी महत्वपूर्ण है। पवार साहब जो भी कहते हैं, उसमें काफी गंभीरता होती है।
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव तक एमवीए गठबंधन रहेगा या नहीं कह नहीं सकते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान एनसीपी सुप्रीमो ने ये बात कही है।
शरद पवार ने कहा कि आज हम (NCP) महाविकास अघाड़ी का हिस्सा है। हम सब साथ मिलकर काम करने की इच्छा भी रखते हैं, लेकिन सिर्फ इच्छा ही पर्याप्त नहीं होती है। सीटों के आवंटन को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।
बता दें कि एनसीपी में टूट की अटकलों के बीच रविवार को जब शरद पवार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यदि कोई अलग होने की कोशिश कर रहा है तो ये उसकी रणनीति है और वह ऐसा कर भी रहे होंगे। हमें अगर कोई स्टैंड लेना है तो हम कड़ा स्टैंड लेंगे लेकिन इस पर कुछ भी बोलना सही नहीं है, क्योंकि इस बारे में हमने कोई चर्चा नहीं की है।
गौरतलब है कि एनसीपी में टूट की अटकलें लगातार जारी हैं। इससे पहले पुणे के पुरंदर इलाके में शरद पवार ने कहा था कि मीडिया के दिमाग में जो भी चर्चा है वो हमारे दिमाग में नहीं है। उन्होंने इस सभी चर्चाओं के कोई महत्त्व ना होने की बात भी कही थी और कहा था कि पार्टी के सभी सहयोगी एक ही सोच के हैं किसी के मन में कोई अलग विचार नहीं है।