Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र: CM शिंदे ने नीलम गोरे को दिया शिवसेना में ‘नेता’ का पद, कल ही हुई थीं पार्टी में शामिल

महाराष्ट्र: CM शिंदे ने नीलम गोरे को दिया शिवसेना में ‘नेता’ का पद, कल ही हुई थीं पार्टी में शामिल

मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टियों से नेताओं का सत्ताधारी गठबंधन में शामिल होने का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों जहां शरद पवार के भतीजे अजित पवार के एनसीपी विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए, वहीं कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की नेता नीलम गोरे ने शिंदे गुट वाली शिवसेना का दामन […]

Advertisement
महाराष्ट्र: CM शिंदे ने नीलम गोरे को दिया शिवसेना में ‘नेता’ का पद, कल ही हुई थीं पार्टी में शामिल
  • July 8, 2023 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टियों से नेताओं का सत्ताधारी गठबंधन में शामिल होने का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों जहां शरद पवार के भतीजे अजित पवार के एनसीपी विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए, वहीं कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की नेता नीलम गोरे ने शिंदे गुट वाली शिवसेना का दामन थाम लिया. इस बीच आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नीलम गोरे को शिवसेना में नेता के पद पर नियुक्त किया है. बता दें कि शिवसेना में पार्टी अध्यक्ष के बाद सबसे वरिष्ठ नेता को यह महत्वपूर्ण पद दिया जाता है.

शिवसेना (यूबीटी) को कहा अलविदा

इससे पहले कल (शुक्रवार) को नीलम गोरे ने उद्धव ठाकरे को अलविदा कह दिया है. वे शिवसेना से 4 बार विधानपरिषद की सदस्य चुनी गई. पहली बार नीलम गोरे 2002, 2008, 2014 और 2020 में विधानपरिषद की सदस्य रही है. नीलम गोरे 7 जुलाई 2022 से विधानपरिषद की उपसभापति हैं.

Advertisement