मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टियों से नेताओं का सत्ताधारी गठबंधन में शामिल होने का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों जहां शरद पवार के भतीजे अजित पवार के एनसीपी विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए, वहीं कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की नेता नीलम गोरे ने शिंदे गुट वाली शिवसेना का दामन […]
मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टियों से नेताओं का सत्ताधारी गठबंधन में शामिल होने का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों जहां शरद पवार के भतीजे अजित पवार के एनसीपी विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए, वहीं कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की नेता नीलम गोरे ने शिंदे गुट वाली शिवसेना का दामन थाम लिया. इस बीच आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नीलम गोरे को शिवसेना में नेता के पद पर नियुक्त किया है. बता दें कि शिवसेना में पार्टी अध्यक्ष के बाद सबसे वरिष्ठ नेता को यह महत्वपूर्ण पद दिया जाता है.
Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde appoints Neelam Gorhe as 'Neta' in Shiv Sena. The senior-most leaders after the party president are given this post.
The Uddhav Thackeray faction leader joined Eknath Shinde-led Shiv Sena yesterday in Mumbai.
(File photo) pic.twitter.com/8bpeF4Eyhb
— ANI (@ANI) July 8, 2023
इससे पहले कल (शुक्रवार) को नीलम गोरे ने उद्धव ठाकरे को अलविदा कह दिया है. वे शिवसेना से 4 बार विधानपरिषद की सदस्य चुनी गई. पहली बार नीलम गोरे 2002, 2008, 2014 और 2020 में विधानपरिषद की सदस्य रही है. नीलम गोरे 7 जुलाई 2022 से विधानपरिषद की उपसभापति हैं.