मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में उद्धव ठाकरे सरकार का तख्तापलट कर बीजेपी की मदद से खुद मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठने वाले एकनाथ शिंदे लगातार खुद को बालासाहेब ठाकरे का असली शिवसैनिक बता रहे है। वे बगावत के बाद से लगभग हर कार्यक्रम में बालासाहेब का नाम लेते है। इसी बीच आज गुरू पूर्णिमा के दिन वो मुंबई में बालासाहेब ठाकरे स्मारक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज वो जो कुछ भी है वो उन्हीं की वजह से हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा है इसलिए आज हम शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को नमन करने आए हैं। आज मैं जो कुछ भी हूं उनके आशीर्वाद से और उनकी वजह से ही हूं। उनकी ये ही मंशा थी कि राज्य का विकास करें, सभी को न्याय मिले।
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि वो अपने मुख्यमंत्री पद का उपयोग राज्य के लोगों को न्याय दिलाने के लिए करेंगे और आम नागरिकों के जीवन में ‘अच्छे दिन’ लाने की कोशिश करेंगे। शिंदे ने कहा था कि वो बाला साहेब के हिंदुत्व और धर्मवीर आनंद दिघे की शिक्षाओं को आगे बढ़ाएंगे।
गौरतलब है कि बीते दिनों महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली दौरे पर थे। जहां पर उन्होंने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकत की थी। एक दिन पहले ही सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। बता दें कि इस समय सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पार्टी में मंथन जारी है। जहां इस शुक्रवार को ही सीएम शिंदे दिल्ली पहुंचे थे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। महाराष्ट्र की सत्ता में आए बड़े बदलावों के बाद ये दौरा कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…