Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएनबी घोटाले को लेकर हमलावर हुए देवेंद्र फडणवीस, कहा- 50 निरव मोदी भी नहीं बिगाड़ सकते PM की छवि, UPA के मदद से हुआ घोटाला

पीएनबी घोटाले को लेकर हमलावर हुए देवेंद्र फडणवीस, कहा- 50 निरव मोदी भी नहीं बिगाड़ सकते PM की छवि, UPA के मदद से हुआ घोटाला

निरव मोदी द्वारा किए गए पीएनबी घोटाले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यूपीए पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने इस घोटाले को यूपीए के समय का बताया साथ ही कहा कि कई निरव मोदी मिलकर भी पीएम मोदी की छवि खराब नहीं कर सकते.

Advertisement
  • February 24, 2018 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने निरव मोदी मामले में यूपीए सरकार पर निशाना साधा है. शनिवार को फडणवीस ने यूपीए सरकार पर आरोप लगाया कि 2014 में सत्ता से जाने से पहले पिछली सरकार ने कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए थे, जिसकी मदद से नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल घोटाले को अंजाम दिया. एक टीवी न्यूज चैनल को द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम ने ये बातें कहीं.

फडणवीस ने कहा कि मुझे पता चला है कि पिछली सरकार ने सत्ता से बाहर जाने से चार-पांच दिन पहले कुछ कागजों पर हस्ताक्षर किए थे जिसकी मदद से नीरव मोदी और मेहुल चोकसी हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने में सफल रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी हुकूमत को शांति में नहीं रहने देंगे और हीरा व्यापारी को देश में वापस लाएंगे और उसे कानून का सामना करना पड़ेगा.

कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ नीरव मोदी की एक ग्रुप फोटो को लेकर सवाल पूछा गया तो फडणवीस ने कहा कि कि जब सीआईआई की तरह एक संगठन अपने प्रतिनिधिमंडल को लाता है, इसमें शामिल लोगों की कोई जांच नहीं की जाती है. हम एक ऐसे युग में जी रहे हैं जहां कोई भी तस्वीर किसी भी समय, कहीं भी क्लिक की सकती है. यहां तक कि 50 नीरव मोदी पीएम की छवि को खराब नहीं कर सकते.

यह भी पढ़ें- डॉ भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर का दावा, महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस को हिन्दुत्व समर्थकों से है जान का खतरा

सरकार ने जारी किया GDP का अनुमान, वित्त वर्ष 2017-18 में विकास दर के 6.5 फीसदी रहने की उम्मीद

 

Tags

Advertisement