Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharashtra CM Devendra Fadnavis on Rebel Candidates: बागियों को देवेंद्र फडणवीस की धमकी, वापस लौट आओ वरना बीजेपी की किसी भी सहयोगी पार्टी में कभी कोई पद नहीं मिलेगा

Maharashtra CM Devendra Fadnavis on Rebel Candidates: बागियों को देवेंद्र फडणवीस की धमकी, वापस लौट आओ वरना बीजेपी की किसी भी सहयोगी पार्टी में कभी कोई पद नहीं मिलेगा

Maharashtra CM Devendra Fadnavis on Rebel Candidates: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बागियों को चेतावनी दी है जिन्होंने गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा है कि अगर वे नाम वापस नहीं लेते हैं तो उन्हें किसी भी सहयोगी पार्टी में कोई पद नहीं मिलेगा.

Advertisement
Maharashtra CM Devendra Fadnavis on Rebel Candidates
  • October 4, 2019 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई. महाराष्ट्र में होने वाले 288 विधानसभा सीटों को लेकर चुनावी माहौल गरमा हो गया है. इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीट शेयरिंग पर लोकसभा चुनाव के दौरान ही फैसला हो चुका है.

बागियों को देवेंद्र फडणवीस की धमकी

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा आने वाले दिनों में हम सभी बागी उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने के लिए कहेंगे और यह महागठबंधन के प्रत्येक पार्टी के बागी उम्मीदवारों के साथ किया जाएगा. यदि वे अनुपालन नहीं करते हैं तो उन्हें हमारे गठबंधन दलों में से किसी में भी कोई पद नहीं मिलेगा.

फडणवीस बोले- बड़े अंतर से जीतेंगे आदित्य ठाकरे

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद दोनों दलों का यह पहला संयुक्त मीडिया संबोधन था. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आदित्य ठाकरे चुनाव में बहुत बड़े अंतर से जीतेंगे और हम उन्हें विधानसभा में देखेंगे. गुरुवार को वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से आदित्य ठाकरे ने नामांकन दाखिल किया.

21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे महाराष्ट्र विधानसभा सीटों के लिए वोट

महाराष्ट्र में बीजेपी 150 और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 14 सीट सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गईं हैं. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

Haryana Maharashtra Election Congress Rebel Crisis: चुनाव में बीजेपी के बदले आपस में भिड़े हैं सोनिया गांधी राहुल गांधी की कांग्रेस के नेता, हरियाणा में अशोक तंवर के बाद महाराष्ट्र में संजय निरुपम की बगावत

Shiv Sena Aditya Thackeray Contest From Worli Maharashtra: बाल ठाकरे के पोते आदित्य ठाकरे ने बदली शिवसेना की सोच- अब पर्दे के पीछे नहीं रहेगा ठाकरे परिवार, वर्ली से नामांकन पर्चा दाखिल

Tags

Advertisement