Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharashtra Building Collapse Accident: महाराष्ट्र के भिवंडी में चार मंजिला इमारत गिरने से कई लोग फंसे, 2 की मौत, 5 घायल

Maharashtra Building Collapse Accident: महाराष्ट्र के भिवंडी में चार मंजिला इमारत गिरने से कई लोग फंसे, 2 की मौत, 5 घायल

Maharashtra Building Collapse Accident: महाराष्ट्र के भिवंडी में चार मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 5 के घायल होने की खबरें हैं. अधिकारियों ने बताया कि अभी भी मलबे के नीचे कई लोग फंसे हुए हैं. इलाके में राहत और बचाव कार्य जारी है. भिवंडी के शांति नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढहने से हादसा हुआ. 5 लोगों को बचा लिया गया है और कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

Advertisement
Maharashtra Building Collapse Accident
  • August 24, 2019 7:31 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई. शनिवार की तड़के, सुबह मुंबई के पास भिवंडी शहर के शांति नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिरने के बाद कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को तुरंत हरकत में लाया गया, जिसने मलबे से पांच लोगों को बचाया और उन्हें नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया. दमकल की गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. बचाव अभियान जारी है. भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आयुक्त अशोक रांखमब ने कहा, हमें एक संदेश मिला था कि इमारत का स्तंभ ध्वस्त हो जाएगा. हमारी आपातकालीन टीम पहुंच गई और जांच के बाद उन्होंने पाया कि इमारत ढह सकती है.

अशोक रांखमब ने कहा, हमने पूरी इमारत को खाली कर दिया लेकिन कुछ लोग बिना अनुमति के इमारत में घुस गए. उसी समय इमारत ढह गई. जिन लोगों को बिल्डिंग गिरने के बाद मलबे से बाहर निकाला गया था, उनमें से दो की मौत हो गई है. यह 8 साल पुरानी इमारत है और इसे अवैध रूप से बनाया गया था. इस मामले की जांच होगी.

आपदा प्रबंधन अधिकारी संतोष कदम ने बताया कि दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मी मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए एक अभियान चला रहे हैं. मलबे में अभी भी 15 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि देर रात इमारत के जिस पिलर के कमजोर होने के बारे में जानकारी दी गई थी उसके कॉलम में दरार आने से अफरा—तफरी मच गई. हालांकि लोगों को पहले बाहर निकाला जा चुका था लेकिन कुछ लोग बिना जानकारी के बिल्डिंग में चले गए. इसी दौरान इमारत गिर गई.

दो में से एक मृतक की पहचान 28 वर्षीय शिराज अंसारी के रूप में हुई है. राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस, दमकल विभाग और निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी डॉग स्कॉड के जरिए मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं. भिवंडी नगरपालिका के मुताबिक, शुक्रवार शाम 7.30 से 8 के बीच में बिल्डिंग हिलने लगी थी. नगर पालिका ने 9.30 बजे देर रात भिवंडी महानगरपालिका के कंट्रोल रूम में कॉल करके इसकी जानकारी दी. महानगरपालिका के कुछ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग खाली करवा ली थी.

Man Raped Female Dog In Mumbai: नवी मुंबई में युवक ने कुतिया का किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

AAP To Bear Class 10 12 CBSE Exam Fees: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी स्कूलों के कक्षा 10वीं 12वीं के सभी छात्रों को नहीं देनी होगी सीबीएसई एग्जाम फीस

Tags

Advertisement