मुंबई। महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बड़ा सांगठनिक बदलाव हुआ है. बारामती से सांसद और पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल को भी एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि बीते महीनों से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में सांगठनिक फेरबदल की चर्चा चल रही थी. शरद पवार की राजनीति विरासत को लेकर उनकी बेटी सुप्रिया सुले और भतीजे अजित पवार के बीच टकराव की खबरें भी सामने आ रही थीं. कुछ दिनों पहले शरद पवार ने अचानक एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान भी कर दिया था, हालांकि काफी मान मनौव्वल के बाद पद पर रहने के लिए राजी हुए.
इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली. बेटी सुप्रिया सुले ने इस बात की जानकारी दी. एनसीपी प्रमुख को धमकी मिलने के बाद सुप्रिया सुले मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने उनके ऑफिस पहुंची और इसकी शिकायत दर्ज कराई.
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि मुझे व्हाट्सऐप पर पवार साहब के लिए धमकी भर मैसेज मिला है. एक वेबसाइट के माध्यम से उन्हें धमकी दी गई है. सांसद सुले ने कहा कि मैं यहां पुलिस से न्याय मांगने आई हूं. साथ ही उन्होंने राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में सख्त कार्रवाई की अपील की. सुले ने आगे कहा कि इस तरह के काम ठीक नहीं है. ऐसी गंदी राजनीति बंद होनी चाहिए.
सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि अगर मेरे पिता को किसी भी तरह का कुछ नुकसान हुआ तो इसके लिए सीधे तौर पर गृह मंत्रालय जिम्मेदार होगा. उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. साथ ही केंद्र और राज्य के गृह मंत्रियों से कार्रवाई की मांग की. बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने तो यहां तक कह दिया कि अगर उनके पिता शरद पवार को किसी भी तरह का नुकसान होता है तो ऐसी स्थिति में गृह मंत्रालय को ही इसका जिम्मेदार माना जाएगा.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…