महाराष्ट्र: शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, अब वीर सावरकर के नाम से जाना जाएगा वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक

मुंबई। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई के वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का नाम बदल दिया है. अब वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक वीर सावरकर सेतु के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार ने मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सेतु कर दिया है. […]

Advertisement
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, अब वीर सावरकर के नाम से जाना जाएगा वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक

Vaibhav Mishra

  • June 28, 2023 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई के वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का नाम बदल दिया है. अब वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक वीर सावरकर सेतु के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार ने मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सेतु कर दिया है. आज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में नाम बदलने का यह फैसला लिया गया है.

40 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज हुई कैबिनेट बैठक के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमने कैबिनेट बैठक में राज्य में करीब 40 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इन निवेश से महाराष्ट्र में करीब 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेंगे. सीएम शिंदे ने कहा कि आज महाराष्ट्र में कई उद्योग आ रहे हैं. हमारे राज्य में बहुत सारी संभावनाएं हैं. एफडीआई में अब महाराष्ट्र एक बार फिर से देश का नंबर 1 राज्य बन गया है.

700 जगहों पर खुलेगा बालासाहेब क्लीनिक

महाराष्ट्र कैबिनेट बैठक में आज राज्य में करीब 700 जगहों पर हिंदू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के नाम से क्लीनिक शुरू करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए कैबिनेट ने 210 करोड़ रूपये के प्रावधानों को मंजूरी दी है. साथ ही कैबिनेट बैठक में भामा आसखेड परियोजना की नहरों को भी रद्द करने का फैसला लिया गया.

कैबिनेट बैठक में और क्या फैसला लिया गया?

इसके साथ ही राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना और महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना को संयुक्त रूप से लागू किया जाएगा. जिसके तहत पूरे राज्य में 2 करोड़ हेल्थ कार्ड बांटा जाएगा, जिसमें 5 लाख का हेल्थ कवर मिलेगा. इसके साथ ही श्रवण बाल योजना और संजय गांधी निराधार योजना की राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है.

Advertisement