महाराष्ट्र: कांग्रेस के चुनाव जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका! अचानक BJP से जा मिला ये दिग्गज नेता

मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस की नजरें विधानसभा चुनाव पर हैं. इस बीच कांग्रेस की विधानसभा चुनाव जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधायक जितेश अंतापूरकर ने पार्टी ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वे जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

अब भाजपा में होंगे शामिल?

बता दें कि जितेश को बीजेपी के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण का काफी करीबी माना जाता है. महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में चर्चा है कि जितेश जल्द ही अशोख चव्हाण की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे. जितेश का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. जितेश अंतापूरकर उनके विधानसभा क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में अच्छा खासा प्रभाव रखते हैं.

अशोक चव्हाण कर रहे खेला

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव चुनाव से पहले कांग्रेस को कमजोर की जिम्मेदारी बीजेपी ने अशोक चव्हाण को दे रखी है. चव्हाण अपने मिशन के तहत लगातार कांग्रेस के नाराज नेताओं से संपर्क साध रहे हैं. जितेश अंतापूरकर का कांग्रेस छोड़ना चव्हाण के इसी मिशन का हिस्सा बताया जा रहा है. आने वाले वक्त में कांग्रेस के कई और नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में चल रहा गजब खेला, इस नेता की वजह से शिंदे, फडणवीस, उद्धव-शरद सब परेशान!

Tags

congressCongress Newsinkhabarmaharashtramaharashtra election
विज्ञापन