मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र में सियासी दल बदल का खेल जारी है. इस बीच सत्ताधारी गठबंधन में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) को बड़ा झटका लगा है. डिप्टी सीएम अजित पवार के करीबी विधायक निलेश लंका आज शरद पवार वाली एनसीपी में शामिल हो जाएंगे. बता दें कि लंका पारनेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
बता दें कि निलेश लंके के अजित गुट छोड़ने के बाद अब अहमदनगर लोकसभा सीट काफी चर्चा में है. यहां से भारतीय जनता पार्टी के सुजय विखे पाटिल सांसद हैं. बताया जा रहा है कि निलेश लंके शरद गुट वाली एनसीपी के टिकट पर पाटिल को टक्कर दे सकते हैं. मालूम हो कि अहमदनगर में दोनों गुटों द्वारा लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
अहमदनगर में निलेश लंके की पत्नी रानी लंका भी सियासी तौर पर काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. वे लगातार क्षेत्र में जनता से संवाद कर रही हैं. इसके साथ ही हर कार्यक्रम में भाग लेकर महिलाओं को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही हैं. वहीं, दूसरी ओर सुजय विखे की पत्नी धनाश्री विखे भी लगातार लोगों से जुड़ रही हैं और कार्यक्रमों में शिरकत कर रही हैं.
कार्यक्षेत्र में मेहनत से सफलता मिलेगी। नौकरी और व्यवसाय में बदलाव के संकेत हैं। परिवार…
मौलवी ने महिला से दो घंटे के लिए शादी की और मस्जिद में ही उसके…
दिग्विजय ने हमेशा श्रुतिका का साथ दिया और उनकी हर कदम पर मदद की। लेकिन…
अनिल ने आखिरी बार 11 बजे घरवालों से संपर्क किया, लेकिन इसके बाद उसका फोन…
सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई हाथापाई के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम…
दिल्ली के वसंत कुंज निवासी 56 वर्षीय श्रीनिवासन ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई…