महाराष्ट्र: अकोला में बड़ा हादसा, मंदिर के टिनशेड पर गिरा पेड़, 7 की मौत, कई घायल

मुंबई। महाराष्ट्र के अकोला में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां रविवार रात मंदिर के टिनशेड पर पेड़ गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा अकोला के पारस गांव में हुआ है, जहां रविवार रात बाबूजी महाराज संस्थान में धार्मिक कार्यक्रम हो रहा था। इस कार्यक्रम में करीब 40 लोग मौजूद थे, इसी दौरान तेज हवा चलने के साथ जोरदार बारिश होने लगी।

बारिश और तेज हवा की वजह से एक नीम का पेड़ उखड़कर मंदिर के टिनशेड पर गिर गया। बताया जा रहा है कि इसी टिनशेड के नीचे सभी श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए 36 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 3 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

आरी से काटकर हटाया गया पेड़

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव की टीम मौक पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया। स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू टीम ने आरी से पेड़ को काटकर उसे हटाया। जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 3 बजे तक जारी रहा। पेड़ के मलबे को हटाने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।

पुलिस ने बताया कि अकोला जिले के बालापुर तालुका में स्थित पारस गांव में बाबूजी महाराज संस्थान के मंदिर में शाम को आरती के लिए लोगों की भारी उमड़ी थी। मंदिर में शाम करीब 7 बजे आरती शुरू हुई। इस बीच बारिश शुरू हो गई और तेज हवाएं चलने लगी। श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए टिनशेड के नीच आकर खड़े हो गए। इस दौरान एक नीम का पेड़ टिनशेड के ऊपर गिर गया, जिसमें दबकर कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

7 killed in akolaAkolaAkola AccidentAkola Accident PhotosAkola Accident VideoBabuji Maharaj MandirMaharahstraMaharashtra NewsParas Babuji Maharaj Mandirtree fall on temple shedtree falls in templeअकोलाअकोला दुर्घटनाअकोला में 7 की मौतमंदिर में पेड़ गिरनेमंदिर शेड पर पेड़ गिरनेमहाराष्ट्रमहाराष्ट्र समाचार
विज्ञापन