Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharashtra Assembly Bhokar Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: महाराष्ट्र की भोकर विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू, कांग्रेस के अशोक चव्हाण आगे और बीजेपी के बापूसाहेब गोरठेकर पीछे

Maharashtra Assembly Bhokar Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: महाराष्ट्र की भोकर विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू, कांग्रेस के अशोक चव्हाण आगे और बीजेपी के बापूसाहेब गोरठेकर पीछे

Maharashtra Assembly Nagpur North Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates, Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, Candidates BJP Bapusaheb Gorthekar, INC Ashok Chavan: महाराष्ट्र की भोकर विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. भोकर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक चव्हाण आगे चल रहे हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार बापूसाहेब गोरठेकर पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रूझानों में कांग्रेस इस सीट से बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि सटीक नतीजे दोपहर बाद आएंगे. जिसके बाद साफ हो जाएगा कि भोकर विधानसभा सीट से कौन प्रत्याशी जीतकर विधायक बनने जा रहा है.

Advertisement
Maharashtra Bhokar Constituency Assembly Election Results 2014-19 Ashok Chavan
  • October 21, 2019 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई.महाराष्ट्र की भोकर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रूझानों के मुताबिक भोकर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण आगे चल रहे हैं और बीजेपी प्रत्याशी बापूसाहेब गोरठेकर पीछे हैं. दोपहर बाद तक भोकर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी नतीजे आ जाएंगे. उसके बाद साफ हो जाएगा कि अशोक चव्हाण जीत रहे हैं या उन्हें बापूसाहेब गोरठेकर से हार मिलने जा रही है.

Maharashtra Bhokar constituency assembly election 2019 key candidates, महाराष्ट्र भोकर विधानसभा में मुख्य मुकाबला किस-किस पार्टी में

वही इस बार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को कांग्रेस ने भोकर सीट से उम्मीदवार बनाया है. अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वहीं उनके पिता शंकर राव चव्हाण 2 बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहने के साथ कई बार कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं अशोक चव्हाण की टक्कर विधानसभा चुनाव मैदान में बीजेपी उम्मीदवार बापूसाहेब गोरठेकर से होने जा रही है.बीजेपी उम्मीदवार बापूसाहेब गोरठेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री को कांटे की टक्कर दे रहे हैं. अब देखना यह है कि इस बार भोकर विधानसभा क्षेत्र पर बीजेपी जीत दर्ज करवा पाती है या फिर कांग्रेस बाजी मार पाएगी.

Maharashtra Bhokar constituency assembly election result winner in 2014 elections, महाराष्ट्र 2014 भोकर विधानसभा चुनाव में किसको मिली कितनी सीट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस बार भोकर विधानसभा क्षेत्र से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को मैदान में उतारा है. भोकर में शुरू से ही कांग्रेस का दबदबा रहा है.2014 में यहां से अमिता अशोकराव चव्हाण ने जीत दर्ज कराई थी. अमीता अशोकराव चव्हाण को साल 2014 विधानसभा चुनाव में 100781 मत मिले थे. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ माधवराव भुजंगराव को हराया था.

Maharastra Aurangabad East Constituency Assembly Election Results 2014-19: महाराष्ट्र के औरंगाबाद विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के अतुल मोरेश्वर और एआईएमआईएम के गफार कादरी के बीच कड़ा मुकाबला

Maharastra Shirdi Constituency Assembly Election Results 2014-19: महाराष्ट्र के शिरडी विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के राधाकृष्णन विखे-पाटिल और कांग्रेस के सुरेश जगन्नाथ थोरात के बीच कड़ा मुकाबला

Maharashtra Exit Poll Result 2019 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 की वोटिंग पूरी, एग्जिट पोल नतीजे कुछ देर में होंगे जारी, बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी में कौन बनाएगा सरकार, यहां देखें लाइव

 

Tags

Advertisement