Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharashtra Assembly Baramati Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: महाराष्ट्र विधानसभा की बारामती सीट पर एनसीपी नेता अजित पवार जीते, बीजेपी के गोपीचंद पडलकर हारे

Maharashtra Assembly Baramati Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: महाराष्ट्र विधानसभा की बारामती सीट पर एनसीपी नेता अजित पवार जीते, बीजेपी के गोपीचंद पडलकर हारे

Maharashtra Assembly Baramati Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, Candidates BJP Gopichand Padalkar, NCP Ajit Pawar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बारामती सीट से एनसीपी नेता अजित पवार ने एक लाख वोटों से बीजेपी प्रत्याशी गोपीचंद पडलकर को हरा दिया है. अजित पवार ने दोबारा बारामती विधानसभा सीट से जीत दर्ज की. गुरुवार 24 अक्टूबर को जारी हुए विधानसभा चुनाव नतीजों में बारामती विधानसभा सीट एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के खाते में गई. मगर महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन बढ़त बनाए हुए है.

Advertisement
BJP Gopichand Padalkar NCP Ajit Pawar
  • October 21, 2019 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Maharashtra Assembly Baramati Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बारामती सीट पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, एनसीपी नेता अजित पवार ने जीत दर्ज कर ली है. अजित पवार ने बीजेपी प्रत्याशी गोपीचंद पडलकर को हराया. एनसीपी नेता अजित पवार ने करीब 1 लाख वोटों से गोपीचंद को हराया. अजित पवार पिछली बार भी इसी सीट से जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे थे. 

भारतीय जनता पार्टी ने बारामती सीट से गोपीचंद पडळकर को खड़ा किया था. पहले माना जा रहा था कि इस सीट पर पवार की बीजेपी के साथ कड़ी टक्कर होगी. मगर काउंटिंग के बाद शुरुआत से अजित पवार आगे रहे और आखिर में जीत दर्ज की. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो रहे हैं. महाराष्ट्र में जीत के लिए भाजपा- शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन हुआ है.

महाराष्ट्र में हुए 2014 विधानसभा चुनाव में बारामती विधानसभा सीट से NCP के अजित पवार ने 1 लाख 50 हजार 588 वोट से जीत हासिल की थी. बारामती विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर BJP के बालासाहेब प्रभाकर रहे थे जिन्हें 60 हजार 797 वोट मिले और उन्हें 89 हजार 791 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. बारामती विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर SHS के एडवोकेट राजेंद्र, चौथे नंबर पर INC के आकाश विजयराव और पांचवें नंबर पर BSP के अनिल हरिभाऊ रहे थे.

Nitin Gadkari In Maharashtra On Casteism: महाराष्ट्र में बरसे नितिन गडकरी, बोले- मेरे इलाके में जातिवाद का नाम लिया उसे छोडूंगा नहीं
Nitin Gadkari Controversial Statement: नितिन गडकरी की धमकी, बोले- यदि सड़कें खराब हुई तो कांट्रैक्टर को बुलडोजर के नीचे डलवा दूंगा

India News Women Achievers Conclave: महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर सजा इंडिया न्यूज का मंच, किरण बेदी, श्रुति हासन, कलमा आगा ने की शिरकत

Tags

Advertisement