मुंबई. पुणे के नजदीक भीमा कोरेगांव में सोमवार को भगवा ब्रिगेड द्वारा किए गए हमले के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के कई इलाकों में दलित संगठनों ने प्रदर्शन किया. डॉ. भीमराव आंबेडकर के पोते और एक्टिविस्ट प्रकाश आंबेडकर सहित आठ संगठनों ने बुधवार को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. भारिप बहुजन महासंघ (BBM) नेता प्रकाश अंबेडकर ने बुधवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा न्यायिक जांच के जो आदेश दिए गए हैं वे हमें मंजूर नहीं हैं. इस घटना की जांच के लिए सरकार को बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश से अनुरोध करना चाहिए कि वे किसी सिटिंग जज से घटना की जांच कराएं. इसके साथ ही जिस जज को घटना की जांच की जिम्मेदारी मिले उनको सबूत इकट्ठा करने और अपराधियों को दंडित करने की पॉवर मिलनी चाहिए. जांच किसी गैर दलित न्याधीश से कराई जानी चाहिए.
4.30pm- महाराष्ट्र बंद का आह्वान करने वाले बाबा साहेब अंबेडकर के पोते और सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश अंबेडकर ने महाराष्ट्र बंद वापस लिया. लेकिन आपको बता दें कि अब भी कई इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण है.
4.15pm- महाराष्ट्र हिंसा में किसी दलित की जान नहीं गई है. सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. महाराष्ट्र में ओवरऑल माहौल शांत है- दिलीप केसरकर, गृह मंत्रालय
4.00pm- प्रदर्शनकारियों ने विखरोली में गोदरेज फैसिलिटी के बाहर एक कार को आग लगा दिया है.
3.30pm- बांद्रा के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस का रास्ता साफ हो गया है.
3.20pm- मुंबई में पत्थरबाजी के चलते लगभग 48 बेस्ट की बसें क्षतिग्रस्त हुई हैं.
3.00pm- आरएसएस ने खुद पर कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए हिंसा के पीछे ‘जेएनयू ब्रिगेड’ का हाथ बताया है.
2.50pm- महाराष्ट्र बंद का असर अब गुजरात में भी देखने मिलने लगा है. गुजरात के वापी में आज दलित सेना के जरिए हाईवे को जाम किया गया, यहां बीच सड़क पर दलित सेना के लोगों ने टायर जलाए
2.40pm- दिल्ली के महाराष्ट्र सदन के सामने लेफ्ट विंग जेएनयूएसयू के छात्र महाराष्ट्र में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
2.23pm- मुंबई में प्रदर्शनकारियों ने घाटकोपर और गोरेगांव में बसों में यात्रा कर रहे लोगों को बसों से जबरदस्ती उतारा. रिपोर्ट के मुताबिक, वहां प्रदर्शनकारी बसों को रोक रहे हैं और केवल खाली बसों को ही आगे जाने दे रहे हैं. वडाला के बरकत अली रोड को भी पुलिस ने बंद कर रखा है.
1.50pm : पवई में भीड़ ने बेस्ट बसों पर हमला किया. इसके पहले कोलिवाड़ा में भी 2 म्यूनिसिपिल ट्रांसपोर्ट की बसों और एक ऑटो रिक्शा पर हमला हुआ था, जिसमें 4 सवारियां घायल हो गई थीं
1.20pm : मुंबई और ठाने में बंद का मिला जुला असर दिखा
01:00 pm- कुछ दिन पहले ही शुरू हुई एसी लोकल ट्रेन की सर्विस को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया है. अकोला में पत्थरबाजी भी हुई.
12.35 pm. कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस बांटों और राज करो की राजनीति कर रही है. पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास करके देश को साथ ला रहे हैं. अनंत कुमार ने कहा कि आग बुझाने की बजाय भड़काने का काम मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कर रही है. इसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा
12.30pm -लोकसभा में जातीय हिंसा का मुद्दा उठाया गया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे को उठाते हुए महाराष्ट्र में चल रही हिंसा पर चिंता जताई. खड़गे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में हुए जातीय हिंसा के पीछे आरएसएस का हाथ है
12.00 pm- बेस्ट की बसों को काफी नुकसान पहुंचाया गया है
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…