मुंबईः मराठा आंदोलन के दौरान हिंसा फैलाने के चलते महाराष्ट्र एटीएस ने कट्टर हिंदूवादी समूहों से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एटीएस ने हथियार भी बरामद किए. पुलिस का दावा है कि उन्होंने तीन व्यक्तियों की आतंक आरोपों में गिरफ्तारी के बाद उनसे 5 और देशी पिस्टल के साथ बड़ी मात्रा में गोली, बारूद बरामद की. गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तिय़ों में से एक व्यक्ति दक्षिणपंथी समूह से है.
गौरतलब है कि एटीएस ने 10 अगस्त को 40 साल के वैभव राउत को गिरफ्तार किया था.वैभव नालासोपारा इलाके में गौसंरक्षण संगठन हिंदू गोवंश रक्षा समितिका संचालन करता था. जिसके बाद एटीएस ने पालघर और पुणे से शरद कालास्कर (25) के अलावा 39 साल के सुधनवा गोंधलेकर को गिरफ्तार किया. एटीएस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद नालासोपारा इलाके से पांच देशी पिस्तौल, 41 गोलियां आदि बरामद किए गए.
एटीएस को जांच में पता लगा है कि ये तीनों आरोपी मराठा मोर्चा के पास ब्लास्ट करना चाहते थे जिससे की इनकी मांगों को जल्द से जल्द माना जाए. एटीएस की मानें तो ये तीनों मुंबई, पुणे, सातारा, सोलापुर और नालासोपारा में भी ब्लास्ट की योजना बना रहे थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने मराठा मोर्चा के पास की ब्लास्ट प्लान किया था. इनमें से एक आरोपी सुधनवा गोंधलेकर श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान का सदस्य है जिसका प्रमुख संभाजी भिड़े है.
मराठा आरक्षण पर नितिन गडकरी: घट रहे हैं सरकारी जाॅब, रिजर्वेशन नौकरी की गारंटी नहीं
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…