नागपुर। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज महाराष्ट्र के नागपुर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 9 सालों से भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. मैं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को याद दिला दूं कि यह उस गठबंधन की सरकार नहीं है, जहां पर चारा घोटाले, नौकरी के बदले जमीन मांगने वाले सभी साथ हों. आज भारत की अर्थव्यस्था 10वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गई है. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. राहुल महंगाई की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में महंगाई डबल डिजिट में थी, मौजूदा समय में तो सिंगल डिजिट में भी आधी है.
बता दें कि अनुराग ठाकुर राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब दे रहे थे. इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि टमाटर ₹140/किलो, फूल गोभी ₹80/किलो, तुअर दाल ₹148/किलो, ब्रांडेड अरहर दाल ₹219/किलो और पकाने का गैस सिलेंडर ₹1,100 के पार. पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई. युवा बेरोज़गार हैं, रोज़गार है तो आय कम और महंगाई से बचत खत्म. गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है. कांग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत के लिए गैस के दाम घटाए, आर्थिक सहायता के लिए गरीबों के खातों में पैसे डाले. नफ़रत मिटाने, महंगाई, बेरोज़गारी हटाने और समानता लाने का प्रण है भारत जोड़ो यात्रा – भाजपा को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे. 9 साल का एक ही सवाल है! आखिर किसका है ये अमृतकाल?
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की महाबैठक पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कैसे उस मंच पर एकत्रित हो गए, जहां ममता बनर्जी कांग्रेस से कहती हैं कि बंगाल छोड़ दो, अखिलेश कहते हैं यूपी छोड़ दो, लालू यादव और नीतीश कुमार कहते हैं बिहार छोड़ दो. तो कांग्रेस क्या गठबंधन में सिर्फ कुर्सियां लगाने के लिए रह जाएगी?अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार की जननी ही कांग्रेस है और बाकी सब पर गंभीर आरोप ही नहीं हैं, बल्कि वे लोग बेल पर बाहर हैं. मैं यही कहूंगा कि रंग मंच सज चुका है, नाटक मंडली तैयार हो चुकी है, मनोरंजन सबका होगा, भूमिकाएं बांध दी गई हैं. जनता सबका चेहरा अच्छी तरह पहचानती है. 2024 में भी इनको घर पर ही बिठाएंगे फिर एक बार मोदी सरकार लाएंगे.
गीता प्रेस-गांधी शांति पुरस्कार विवाद पर अनुराग ठाकुर बोले- हमेशा से हिंदू विरोधी रही है कांग्रेस
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…