Maharashtra Ahmednagar Car Accident महाराष्ट्र. Maharashtra Ahmednagar Car Accident महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार की गन्ने से भरे ट्रॉली में टकराने की वजह से 3 दोस्तों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह हादसा अहमदनगर जिले के श्रीगोंडा के पास होटल अनन्या के सामने हुआ. कार […]
महाराष्ट्र. Maharashtra Ahmednagar Car Accident महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार की गन्ने से भरे ट्रॉली में टकराने की वजह से 3 दोस्तों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह हादसा अहमदनगर जिले के श्रीगोंडा के पास होटल अनन्या के सामने हुआ. कार में सवार 2 दोस्त अपने तीसरे मित्र को काष्टी नामक एक जगह तक छोड़ने जा रहे थे, लेकिन जाते वक़्त अचानक उनकी कार एक गन्ने से भरी ट्रॉली से टकरा गई जिसमें तीनो गंभीर से चोटिल हो गए. आस पास भीड़ इक्ठा होने के बाद लोगों ने पाया कि 2 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था जबकि एक व्यक्ति की हलकी सांसे चल रही है. तुरंत लोगों ने उस व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। इस घटना में मारे गए तीन लोगों के नाम राहुल आलेकर, केशव सायकर और आकाश खेतमालीस हैं.
अबतक इस घटना की वजह सामने नहीं आई है. ख़बरों के मुताबिक श्रीगोंडा से दौंड तक का रास्ता सीमेंट का बना हुआ है, जिसके चलते यहां चालक तेज रफ़्तार से चलते है. ऐसे में लोगों द्वारा बताया गया कि गन्नों से भरे ट्रैक्टर से लगी हुई ट्रॉली के पिछले हिस्से में रिफ्लेक्टर ना होने की वजह से यह दुर्घटना हुई है. तीनो दोस्तों की मौत के गावं में मातम का माहौल छाया हुआ है. मरने वाले युवाओं में से राहुल आलेकर की उम्र 22 साल, आकाश रावसाहेब खेतमालीस की उम्र 18 साल और ये दोनों अपने जिस दोस्त को काष्टी स्थित उसके घर तक छोड़ने जा रहे थे, उस केशव सायकर की उम्र भी 22 साल ही थी.