मुंबई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बाद अब शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत और उनके विधायक भाई सुनील राउत को जान से मारने की धमकी मिली है. सुनील राउत ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सांसद संजय राउत और मुझे कल से जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं. धमकी देने वाला शख्स कह रहा है कि मीडिया से बात न करें. सुनील राउत ने कहा कि हमने मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को इस धमकी भरे फोन कॉल के बारे में सूचित कर दिया है.
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को भी जान से मारने की धमकी मिली. बेटी सुप्रिया सुले ने इस बात की जानकारी दी. एनसीपी प्रमुख को धमकी मिलने के बाद सुप्रिया सुले मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने उनके ऑफिस पहुंची और इसकी शिकायत दर्ज कराई.
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि मुझे व्हाट्सऐप पर पवार साहब के लिए धमकी भर मैसेज मिला है. एक वेबसाइट के माध्यम से उन्हें धमकी दी गई है. सांसद सुले ने कहा कि मैं यहां पुलिस से न्याय मांगने आई हूं. साथ ही उन्होंने राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में सख्त कार्रवाई की अपील की. सुले ने आगे कहा कि इस तरह के काम ठीक नहीं है. ऐसी गंदी राजनीति बंद होनी चाहिए.
सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि अगर मेरे पिता को किसी भी तरह का कुछ नुकसान हुआ तो इसके लिए सीधे तौर पर गृह मंत्रालय जिम्मेदार होगा. उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. साथ ही केंद्र और राज्य के गृह मंत्रियों से कार्रवाई की मांग की. बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने तो यहां तक कह दिया कि अगर उनके पिता शरद पवार को किसी भी तरह का नुकसान होता है तो ऐसी स्थिति में गृह मंत्रालय को ही इसका जिम्मेदार माना जाएगा.
ट्रेन से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच एक…
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर…
उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों बिजली बिलों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर है और…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कुत्ते के भौंकने और काटने की…
महिला कह रही है कि लड़के ने उसकी बेटी और उसके यानी दोनों के साथ…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर चला रही एक लड़की अचानक अपना…