नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले अभिनेता गोविंदा ने शिवसेना ( शिंदे गुट ) का दामन थाम लिया है। पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि वो राजनीति में एंट्री मारेंगे। वहीं गुरुवार यानी 28 मार्च को शिवसेना में शामिल हो गए है। चुनाव से पहले गोविंदा का शिवसेना में आना सीएम शिदें के लिए फायदा का सौदा माना जा रहा है।
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने अपनी सियासी पारी फिर से शुरु कर दी है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद गुरुवार को शिवसेना में शामिल हो गए। सदस्यता लेने के दौरान सीएम शिंदें भी मौजूद रहे। इस मौके पर शिंदे ने उनको पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई। साथ में हाल ही में कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में आए मिलिंद देवड़ा भी मौजूद थे।
बता दें कि अभिनेता गोविंदा ने राजनीति में दूसरी बार एंट्री की है। इससे पहले वो 2004 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और उन्होंने तत्कालीन पेट्रोलियम मिनिस्टर राम नाइक को हराया था। बड़ी बात ये रही की उन्होंने मंत्री और पांच बार के सांसद राम नाइक को हराया था। हालांकि उनपर चुनाव जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में न जाने का आरोप लगा था जिसके बाद उन्होंने 2009 में राजनीति से पांव खींच लिए थे और फिल्मी दुनिया में वापसी की थी।
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…